Self-Reliant Industry Fair Launched in Muzaffarpur to Support Entrepreneurs आत्मनिर्भर उद्योग मेला से सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को मिलेगा प्रोत्साहन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSelf-Reliant Industry Fair Launched in Muzaffarpur to Support Entrepreneurs

आत्मनिर्भर उद्योग मेला से सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को मिलेगा प्रोत्साहन

मुजफ्फरपुर में आत्मनिर्भर उद्योग मेला शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और अन्य ने किया। यह मेला सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए है और 26 मई तक चलेगा। इसमें कृषि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 23 May 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
आत्मनिर्भर उद्योग मेला से सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को मिलेगा प्रोत्साहन

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जवाहरलाल रोड उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के सभागार में गुरुवार को पांच दिवसीय आत्मनिर्भर उद्योग मेला शुरू हो गया। इसका शुभारंभ सूबे के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, विधान पार्षद वंशीधर बृजवासी, महापौर निर्मला साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद मंत्री ने स्टॉल संचालकों एवं उपस्थित शहरवासियों को संबोधित करते हुए मेले का उद्देश्य बताया। उन्होने कहा कि इस तरह के उद्योग मेले से सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलता है। उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है। यह मेला 26 मई की रात आठ बजे तक रहेगा। इसमें कृषि उपकरण एवं दैनिक उपयोगी वस्तुओं की विशाल शृंखला उपलब्ध है।

साथ ही प्रतिदिन संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। पहले दिन सुप्रसिद्ध गजल गायिका उर्वसी ठाकुर ने एक से बढ़कर एक गजल की प्रस्तुति दी। हम तेरे शहर में आये हैं, छाप तिलक सब छीनी रे तोसे नयना मिलाई के... आदि की प्रस्तुति पर श्रोता मुग्ध हो गए। मेला में वाराणस के प्रसिद्ध चाट काउंटर भी लगाये गये हैं, जिसका लोग भरपूर आनंद उठा रहे हैं। कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, अनुप ककरानिया, प्रमोद जाजोदिया, अंकित हिसारिया, सज्जन शर्मा, मुकेश रूंगटा, महेंद्र तुलस्यान, रवि मोटानी, मुकेश अग्रवाल, अरुण हिसारिया, गरीबनाथ बंका, उमेश हिसारिया, कृष्ण कुमार केजड़ीवाल आदि उपस्थित थे। मेले में लगाए गए स्टॉल बन रही आकर्षण मेले में लगाए गए विभिन्न प्रकार के स्टॉल शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गये हैं। इसमें कोल्हू के कच्ची घानी शुद्ध सरसों का तेल, महिलाओं द्वारा निर्मित रेडीमेड कपड़े, खिलौने, बेला उद्योग क्षेत्र से किसानों के उपयोग में आने वाले कृषि यंत्र, चापाकल, प्लास्टिक के बिजली पाईप, पानी पाईप, पानी टंकी, साईकिल उद्योग, सोलर एनर्जी, हार्डवेयर, प्लास्टिक सूतली, आटा, मैदा, सूज्जी, मशाला, अचार, पापड़, अगरबत्ती, चायपती, प्लास्टिक चटाई एवं कम्प्युटर सॉफ्टवेयर से जुड़े स्टॉल लगाये गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।