Indian Restaurant in Dubai Receives Prestigious Three Michelin Stars दुबई के रेस्तरां को भारतीय व्यंजनों के लिए पहली बार तीन मिशेलिन स्टार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Restaurant in Dubai Receives Prestigious Three Michelin Stars

दुबई के रेस्तरां को भारतीय व्यंजनों के लिए पहली बार तीन मिशेलिन स्टार

दुबई में एक भारतीय रेस्तरां ट्रेसिंड स्टूडियो को तीन मिशेलिन स्टार मिले हैं। यह भारतीय व्यंजनों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि यह पहली बार है जब किसी भारतीय रेस्तरां को यह प्रतिष्ठा मिली है। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
दुबई के रेस्तरां को भारतीय व्यंजनों के लिए पहली बार तीन मिशेलिन स्टार

दुबई, एजेंसियां। दुबई में एक भारतीय रेस्तरां को गुरुवार को सबसे ज़्यादा तीन मिशेलिन स्टार दिए गए, यह पहली बार है जब दुनिया में कहीं भी भारतीय व्यंजनों को यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया है। जब यह पता चला कि आलीशान रेस्तरां ट्रेसिंड स्टूडियो को तीन स्टार दिए गए हैं, तो भीड़ ने तालियाँ बजाकर खुशी मनाई। साथ ही, दुबई के एक अन्य रेस्तरां ब्योर्न फ्रैंटज़ेन को भी तीन स्टार दिए गए हैं। यह पहली बार है जब संयुक्त अरब अमीरात के रेस्तरां को शीर्ष मिशेलिन रेटिंग मिली है। ट्रेसिंड स्टूडियो के संस्थापक भूपेंद्र नाथ ने कहा, ‘आज मुझे एहसास हुआ कि 'केवल' शब्द क्या होता है और यह कितना भारी होता है जब हमें एकमात्र भारतीय रेस्तरां के रूप में (तीन सितारे) दिए जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।