Public Inter College Surkhet Initiates Biodiversity Conservation with Green Garden and Piral Collection जैव विविधता को बचाए रखने की शपथ ली , Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsPublic Inter College Surkhet Initiates Biodiversity Conservation with Green Garden and Piral Collection

जैव विविधता को बचाए रखने की शपथ ली

एकेश्वर ब्लाक के पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में जैव विविधता को बचाने के लिए शाक वाटिका बनाई गई और तूफान से आए पिरुल को इकट्ठा किया गया। प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने विद्यार्थियों को पृथ्वी की जैव...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारFri, 23 May 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
जैव विविधता को बचाए रखने की शपथ ली

एकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में शुक्रवार को विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, यूथ एवं ईको क्लब तथा यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्र के द्वारा शाक वाटिका तैयार करने के साथ ही तूफान से विद्यालय परिसर में उड़कर आए पिरुल को एकत्रित करके जैव विविधता को बचाए रखने की शपथ ली गयी। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने विद्यार्थियों को पृथ्वी ग्रह की जैव विविधता को बचाए रखने की शपथ दिलाते हुए बताया कि जैव विविधता एक प्रकार का थर्मामीटर है जो पृथ्वी पर जीवन के स्वास्थ्य को मापता है। प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन, भौतिकता वादी जीवन शैली से बढ़ते प्रदूषण , वनों की अंधाधुंध कटाई और वनाग्नि जैंसी घटनाओं ,ग्लोबल वार्मिंग से पारिस्थितिकी तंत्र और उनमें मौजूद जीव जन्तुओं , पेड़ -पौधों व अन्य घटकों की विविधता को नुकसान पहुंचता है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 के अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस की थीम प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास निर्धारित की गयी है। मौके पर विद्यार्थियों ने विद्यालय में मौसमी शाक वाटिका तैयार की तथा तूफान से जंगल से उड़कर विद्यालय में आए पिरुल को इकट्ठा कर निस्तारित किया। इस दौरान रासेयो व यूथ इको क्लब से जुड़े सभी छात्रों सहित विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।