बलात्कारियों को दवा खिलाकर काबू करेगा ब्रिटेन, जेलों में शुरू होगी प्रक्रिया
अध्ययनों से पता चलता है कि रसायन का इस्तेमाल करके यौन इच्छा को कम करने से दोबारा यौन अपराध करने की घटनाओं में 60 प्रतिशत की कमी आ सकती है।

ब्रिटेन की सरकार यौन अपराधियों की यौन इच्छा को कम करने के लिए दवा का उपयोग शुरू कर रही है। अपराधों में कमी लाने और जेलों में जगह कम होने की वजह से जेल प्रणाली पर पड़ने वाले दबाव को कम करने के उपायों के तहत यह कदम उठाया गया है।
एक स्वतंत्र समीक्षा जारी होने के बाद न्याय मंत्री शबाना महमूद ने बृहस्पतिवार को संसद में दिए गए एक बयान में कहा कि तथाकथित रसायन का उपयोग दो क्षेत्रों की 20 जेलों में किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “मैं इस बात पर विचार कर रही हूं कि क्या इस दृष्टिकोण को साकार करना संभव है। यह महत्वपूर्ण है कि इस दृष्टिकोण को मनोवैज्ञानिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अपनाया जाए।” हालांकि समीक्षा में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि यह उपचार बलात्कारी जैसे कुछ यौन अपराधियों के लिए प्रासंगिक नहीं होगा।
महमूद ने कहा कि अध्ययनों से पता चलता है कि रसायन का इस्तेमाल करके यौन इच्छा को कम करने से दोबारा यौन अपराध करने की घटनाओं में 60 प्रतिशत की कमी आ सकती है। जर्मनी और डेनमार्क में इसका प्रयोग स्वैच्छिक आधार पर किया गया है तथा पोलैंड में कुछ अपराधियों के लिए इसे अनिवार्य बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।