Terrorists were plotting to terrorize Britain four suspects from a Muslim country arrested ब्रिटेन को भी दहलाने की साजिश कर रहे थे आतंकी, मुस्लिम देश के चार संदिग्ध गिरफ्तार, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Terrorists were plotting to terrorize Britain four suspects from a Muslim country arrested

ब्रिटेन को भी दहलाने की साजिश कर रहे थे आतंकी, मुस्लिम देश के चार संदिग्ध गिरफ्तार

आतंकवादी ब्रिटेन में बड़ा आतंकी हमला करने की साजिश में जुटे थे। इसी बीच खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 12:44 PM
share Share
Follow Us on
ब्रिटेन को भी दहलाने की साजिश कर रहे थे आतंकी, मुस्लिम देश के चार संदिग्ध गिरफ्तार

ब्रिटेन में आतंकवादी हमले की योजना बनाने के संदेह में चार ईरानी नागरिकों सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। यह जानकारी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने दी। बयान में कहा गया कि आतंकवाद रोधी पुलिस ने सक्रिय जांच के अंतर्गत आतंकवाद संबंधी अपराधों के संदेह में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसका नेतृत्व मेट्रोपोलिटन आतंकवाद रोधी कमान कर रही है।

गौरतलब है कि पांचवें व्यक्ति की नस्ल का पता लगाया जा रहा है। वे सभी अभी हिरासत में हैं। हिरासत में लिए गए लोगों की उम्र 29 से 46 वर्ष के बीच है। जांच के दौरान पुलिस लंदन, स्विंडन और ग्रेटर मैनचेस्टर में भी तलाशी ले रही है।

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद ब्रिटेन ने खुलकर भारत का समर्थन किया है। ब्रिटेन ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में वह खुलकर भारत के साथ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।