Mother's Day 2025: मां के साथ भारत की इन 5 जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान, खूब आएगा मजा
मदर्स डे इस साल 11 मई को सेलिब्रेट किया जाएगा। इस खास मौके पर मां को खुश करना चाहते हैं तो उन्हें कहीं घुमाने के लिए ले जाएं। यहां हम बता रहे हैं मदर्स डे सेलिब्रेशन के लिए भारत की बेस्ट जगहों के बारे में।

मां के साथ बिताया हर दिन हर पल खास ही होता है। मई के महीने में दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल ये दिन 11 मई को मनाया जाएगा। मदर्स डे का खास मौका मम्मी को ये बताने के लिए है कि आप मां के लिए कितना लगाव और सम्मान महसूस करते हैं। ऐसे में इस दिन बच्चे मां को स्पेशल फील करवाने के लिए काफी कुछ करते हैं। कुछ मां को तोहफे देकर सरप्राइज करते हैं तो कुछ उन्हें घूमाने लेकर जाने की प्लानिंग करते हैं। अगर आप भी इस मदर्स डे मां को हीं घूमाने लेकर जाना चाहते हैं तो जानिए भारत की कुछ जगहों के बारे में जहां पर सेलिबेशन और भी ज्यादा यादगार हो जाएगा।
1) दार्जिलिंग
दार्जिलिंग मदर्स डे के लिए सबसे खास जगहों में से एक है, जहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। यहां पर अपनी मां के साथ टॉय ट्रेन में सवार होकर हरे-भरे चाय के बागानों और शानदार नजारों का मजा लें। इसके अलावा यहां बौद्ध मठों के शांत माहौल में साथ बेहतरीन दार्जिलिंग चाय का आनंद लें।
2) मेघालय
मेघालय को ईस्ट का स्कॉटलैंड कहा जाता है। प्राकृतिक सुंदरता के साथ मदर्स डे मनाने के लिए ये सबसे अच्छे डेस्टिनेशन में से एक है। यहां एशिया के सबसे स्वच्छ गांव, मावलिननॉन्ग और प्राचीन पेड़ों द्वारा बनाए गए जड़ पुलों को देखें।
3) जयपुर
जयपुर मदर्स डे सेलिब्रेशन के लिए अच्छी जगह है। अपनी मां के साथ राजसी आमेर किले और हवा महल के अलावा शाही जयगढ़ किला और शानदार नाहरगढ़ किले को देखें। जयपुर मदर्स डे के लिए खास जगहों में से एक है। यहां आप इतिहास को करीब से देख सकते हैं।
4) आगरा
आगरा मदर्स डे मनाने के लिए सबसे अच्छा डेस्टिनेशन में से एक है। यहां शाहजहां द्वारा पत्नी मुमताज के लिए बनवाए गए प्रेम के प्रतीक, शानदार संगमरमर के मकबरे ताजमहल को देखें। यहां आप आस पास की जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
5) उदयपुर
झीलों का शहर उदयपुर मदर्स डे मनाने के लिए शानदार जगहों में से एक है। यहां पिछोला झील पर शांत नाव की सवारी करें और शहर की खूबसूरती को निहारें। इसके अलावा सिटी पैलेस घूमें और बाजारों में खरीदारी करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।