World Laughter Day 2025: अपनों के दिन को बनाएं खास, हंसाने के लिए भेजें ये खास शायरी World Laughter Day 2025 Shayari Wishes Messages in hindi to Share With Your Loved ones, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपWorld Laughter Day 2025 Shayari Wishes Messages in hindi to Share With Your Loved ones

World Laughter Day 2025: अपनों के दिन को बनाएं खास, हंसाने के लिए भेजें ये खास शायरी

मई महीने के पहले रविवार को वर्ल्ड लाफ्टर डे मनाया जाता है। इस साल ये दिन आज यानी 4 मई को मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर अपनों को हंसाने के लिए आप उनके साथ कुछ शायरी मैसेज शेयर कर सकते हैं। यहां से चुनें बेस्ट शायरी-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on
World Laughter Day 2025: अपनों के दिन को बनाएं खास, हंसाने के लिए भेजें ये खास शायरी

हर साल दुनियाभर में मई महीने के पहले रविवार को वर्ल्ड लाफ्टर डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने का उद्देश्य हंसी के अनगिनत फायदों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। यह दूसरों के साथ आराम करने, जुड़ने और हंसी शेयर करने का दिन है। इस दिन अपनों को हंसाने के लिए आप उन्हें कुछ शायरी-मैसेज भेज सकते हैं। हम आपके लिए कुछ बेहतरीन शायरी लेकर आए हैं, पढ़िए।

1) हंसी है वो जादू जो खोल दे बंदिशें,

दिलों में भर दे खुशियों की हर्षित किरणें,

हंसते रहो, दोस्तों और परिवार के साथ

बना लो हर पल, यादगार।

2) गहरी आंखों के समंदर में उतर जाने दे,

प्यार का मुजरिम हूं मुझे डूब के मर जाने दे,

बिल कितने तेरे फोन के भरे हैं मैने, सोचता हूं मांग लूं पैसे मगर जाने दे।

3) हंसी है दवा, खुशी का खजाना,

दिल की धड़कन, जीवन का तराना,

हंसते रहो, मुस्कुराते रहो,

गमों को भूलकर, खिलखिलाते रहो।

4) जो मुश्किल से मिले वो है खुशी,

जो किसी किसी को मिले वो है प्यार,

जो सबको मिले वो है गम,

जो नसीब वालों को मिले वो हैं हम।

5) दुनिया की भागदौड़ में थोड़ा रुक जाओ,

हंसी के ठहाकों से माहौल महकाओ,

दोस्तों और परिवार के साथ हंसो खिलखिलाकर,

बना लो हर पल, खुशियों से भरपूर।

6) ना किसी की कसम ना किसी का वास्ता,

गोली मारो मोहब्बत को चलो करते हैं नाश्ता।

7) मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद,

अब किसी को देखना नही तुम्हे देखने के बाद,

दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाने के बाद,

खुदा माफ करे इतना झूठ बोलने के बाद।

8) दिल है अच्छा और दिमाग है कच्चा,

तुम्हारा मैसेज नहीं आ रहा क्या बात है बच्चा।

9) तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे ,

तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे।

रोज शराफत से मैसेज किया करो ,

एक कान के नीचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे।

10) जोर से चली हवा और उड़ गए आप,

रुक गई हवा और गिर गए आप।

ये भी पढ़ें:हेल्दी लाइफ के लिए बनाएं ऐसा डेली रूटीन, खुशहाली के साथ बीतेगा जीवन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।