पटना में कंकड़बाग और पीसी कॉलोनी की तरफ गाड़ियों की नो एंट्री, पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
Traffic Advisory: खेलो इंडिया में शामिल होने के लिए हर दिन खिलाड़ी पटना पहुंच रहे हैं। खिलाड़ियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए जिला परिवहन कार्यालय ने वाहन कोषांग बनाया है। वाहन कोषांग में दो सौ बसों को रखा गया है। लगभग दो सौ छोटी गाड़ियां भी रखी गई हैं।

Traffic Advisory: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के उद्घाटन के मद्देनजर पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर के आसपास की सड़कों पर रविवार को यातायात पर प्रतिबंध रहेगा। दोपहर 12 से रात नौ बजे तक आम गाड़ियां नहीं चलेंगी। वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर पीसी कॉलोनी रोड, रघुनंदन मार्ग, जेपी सेनानी पथ, गायत्री मंदिर पथ, गंगा देवी रोड, कंकड़बाग रोड, मेदांता हॉस्पीटल के गेट नंबर-04 से होटल ओ-वेल फुड इन तक, गायत्री मंदिर से विरासत भवन तक, मेडिवर्सल हॉस्पीटल से वेल विशर्स वेलनेस सेंटर, गायत्री मंदिर से मध्य ग्रामीण बैंक तक, सिक्रेट स्वर्मा होटल से गंगा देवी महिला महाविद्यालय तक दोनों दिशा में आम वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
दूसरी तरफ वाहन चालक मलाही पकड़ी रोड/ कंकड़बाग कॉलोनी रोड/ कंकड़बाग रोड (दक्षिणी छोर) का उपयोग कर गंतव्य तक जा सकेंगे। कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए प्रशासन ने अलग-अलग जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की है।
खिलाड़ियों को लाने को दो सौ बस-छोटी गाड़ियां लगीं
खेलो इंडिया में शामिल होने के लिए हर दिन खिलाड़ी पटना पहुंच रहे हैं। खिलाड़ियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए जिला परिवहन कार्यालय ने वाहन कोषांग बनाया है। वाहन कोषांग में दो सौ बसों को रखा गया है। लगभग दो सौ छोटी गाड़ियां भी रखी गई हैं। इन बस और गाड़ियों की मदद से खिलाड़ियों को खेल परिसर और उनके आवासन की जगह तक पहुंचाया जा रहा है। शनिवार शाम तक चार हजार से अधिक खिलाड़ी आ चुके हैं।