Ias sanjeev hans got bribe from Contractor rishu shri said ed reports ठेकेदार रिशु श्री ने संजीव हंस समेत कई अफसरों को दी रिश्वत, ED की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsIas sanjeev hans got bribe from Contractor rishu shri said ed reports

ठेकेदार रिशु श्री ने संजीव हंस समेत कई अफसरों को दी रिश्वत, ED की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

रिशु श्री के ठिकानों पर ईडी की हुई छापेमारी के दौरान कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिसके आधार पर विभिन्न विभागों के कई अधिकारियों को टेंडर मैनेज करने के एवज में रिश्वत दिए जाने का दावा किया गया है। उसके पास मिले दस्तावेजों में यह राशि प्रतिशत के रूप में अंकित है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSun, 4 May 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
ठेकेदार रिशु श्री ने संजीव हंस समेत कई अफसरों को दी रिश्वत, ED की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

टेंडर मैनेज घोटाले में आईएएस संजीव हंस के साथ ही नगर विकास एवं आवास विभाग और भवन निर्माण विभाग के तत्कालीन अधिकारियों को भी रिश्वत मिली थी। यह रिश्वत ठेकों में मध्यस्थता निभाने वाले ठेकेदार रिशु श्री के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को दी गई। स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) में दर्ज नये केस (05/2025) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच रिपोर्ट के आधार पर इसका खुलासा किया गया है।

गुरुवार को दर्ज इस एफआईआर में आईएएस संजीव हंस, रिशु श्री, उसके कर्मी संतोष कुमार व निजी कंपनी के निदेशक पवन कुमार सहित कई अज्ञात अधिकारियों को आरोपित बनाया गया है। दर्ज एफआईआर के मुताबिक रिशु श्री के ठिकानों पर ईडी की हुई छापेमारी के दौरान कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिसके आधार पर विभिन्न विभागों के कई अधिकारियों को टेंडर मैनेज करने के एवज में रिश्वत दिए जाने का दावा किया गया है। उसके पास मिले दस्तावेजों में यह राशि प्रतिशत के रूप में अंकित है।

ये भी पढ़ें:आईएएस संजीव हंस के खिलाफ रिश्वत का एक और मामला, ED को दोस्त विपुल बंसल ने बताया
ये भी पढ़ें:संजीव हंस और गुलाब यादव पर स्पेशल कोर्ट ने लिया संज्ञान, 30 अप्रैल को सुनवाई

ईडी ने उदाहरण के तौर पर नगर विकास विभाग से जुड़ी 33 नालों की जैविक सफाई योजना, बिहारशरीफ और मुजफ्फरपुर एसटीपी एवं सीवेज नेटवर्क योजना तथा बिहार शरीफ स्मार्ट रोड परियोजनाओं के हुए भुगतान के विश्लेषण में पाया कि इनसे जुड़े ठेकेदारों को एडवांस में और बिल भुगतान के समय अन्य खर्चों के तौर पर भारी भुगतान किया गया है। माना गया है कि यह राशि टेंडर से जुड़े संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर निचले स्तर के कर्मियों को रिश्वत देने में इस्तेमाल की गई।

ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा चुनाव में एक बूथ पर 1200 मतदाता, कितने मतदान केंद्र होंगे
ये भी पढ़ें:हर दिन 10,000 से ज्यादा लोग हो रहे साइबर ठगी के शिकार, हैरान करने वाले आंकडे़