during bihar Assembly Elections about 1200 voters in a booth know about polling stations बिहार विधानसभा चुनाव में एक बूथ पर 1200 मतदाता, कितने मतदान केंद्र होंगे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsduring bihar Assembly Elections about 1200 voters in a booth know about polling stations

बिहार विधानसभा चुनाव में एक बूथ पर 1200 मतदाता, कितने मतदान केंद्र होंगे

Bihar Assembly Elections: सभी बूथों के समीप पहुंच पथ का निर्माण, बिजली, पेयजल, शौचालय, छायादार स्थल सहित अन्य सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। सभी जिलों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की निगरानी में इसे पूरा किया जा रहा है। इन सभी बूथों पर मॉडल -3 ईवीएम के माध्यम से चुनाव कराए जाएंगे ।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, कौशलेंद्र मिश्र, पटनाSun, 4 May 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on
बिहार विधानसभा चुनाव में एक बूथ पर 1200 मतदाता, कितने मतदान केंद्र होंगे

Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव में एक बूथ पर 1200 मतदाता होंगे। करीब 96 हजार मतदान केंद्रों के गठन की तैयारी की जा रही है । निर्वाचन विभाग के अनुसार किसी बूथ पर 1200 से अधिक मतदाता होने की स्थिति में सहायक मतदान केंद्र बनेगा। यह मतदान के पूर्व तैयार होने वाली अंतिम मतदाता सूची के आधार पर तय होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की ओर से बूथों के गठन करने के बाद बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) द्वारा उसकी समीक्षा कर चुनाव आयोग को अनुशंसा भेजी जाएगी।

सीईओ की बूथवार समीक्षा कर अंतिम निर्णय चुनाव आयोग द्वारा लिया जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एवं बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद बूथों के गठन को लेकर स्थल एवं भवनों के निरीक्षण एवं आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इनमें सभी बूथों के समीप पहुंच पथ का निर्माण, बिजली, पेयजल, शौचालय, छायादार स्थल सहित अन्य सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। सभी जिलों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की निगरानी में इसे पूरा किया जा रहा है। इन सभी बूथों पर मॉडल -3 ईवीएम के माध्यम से चुनाव कराए जाएंगे ।

कोरोना काल में एक लाख से अधिक बूथ बने थे

बिहार में कोरोना के दौरान संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 के दौरान मतदान के लिए कुल एक लाख 06 हजार 342 बूथों का गठन किया गया था। कोरोना काल के दौरान देश में पहली बार बिहार में हुए इस चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान के दौरान मतदाताओं के बीच मास्क के इस्तेमाल, आपस में दूरी बनाए रखने सहित कई प्रावधान किए गए थे।

एक हजार मतदाताओं पर एक बूथ का गठन किया गया था। जबकि, कोरोना काल के बाद संपन्न हुए लोकसभा चुनाव, 2024 के दौरान राज्य में कुल 77,462 बूथ बनाये गए थे। इनमें 77,392 मतदान केंद्र एवं 70 सहायक मतदान केंद्र थे। इस लोकसभा चुनाव के दौरान प्रति 1500 मतदाताओं के लिए एक बूथ बनाए गए थे।

2015 के विस चुनाव में 1500 मतदाताओं पर एक बूथ था

बिहार विधानसभा चुनाव, 2015 के दौरान राज्य में प्रति 1500 मतदाताओं पर एक बूथ बना था। इसके बाद हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में भी प्रति 1500 मतदाताओं पर एक बूथ था। हालांकि, 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में 1600 मतदाताओं पर एक बूथ का गठन किया गया था ।