Fire Department s Challenges and International Fire Service Day in Basti संसाधनों की कमी के बीच आग बुझाने की रहती है चुनौती, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFire Department s Challenges and International Fire Service Day in Basti

संसाधनों की कमी के बीच आग बुझाने की रहती है चुनौती

Basti News - बस्ती में अग्निशमन विभाग संसाधनों की कमी से जूझ रहा है और आग बुझाने की जिम्मेदारी निभा रहा है। हर साल 4 मई को अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है, जिसमें अग्निशामकों के साहस और बलिदान को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 4 May 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
संसाधनों की कमी के बीच आग बुझाने की रहती है चुनौती

बस्ती, निज संवाददाता। संसाधनों की कमी से जूझ रहे अग्निशमन विभाग के ऊपर जिले में कहीं भी लगने वाली आग बुझाने की जिम्मेदारी है। किसी आपदा की स्थिति में भी अग्निशमन कर्मी आम लोगों के मददगार बनकर सामने आते हैं। आग बुझाने व आपदा के वक्त मदद के लिए पहुंचने वाले इन कर्मियों को कभी-कभी अपनी जान भी दांव पर लगानी पड़ जाती है। काम के दौरान जख्मी होना व दिव्यांग हो जाना एक सामान्य बात है। इन कर्मियों के सम्मान में हर साल चार मई को अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है। इस दिन अग्निशामकों के साहस, समर्पण और बलिदान को सम्मान देने के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

बस्ती जिले का क्षेत्रफल 2688 वर्ग किलोमीटर है तथा इस जिले की जनसंख्या 24.64 लाख से अधिक है। आग लगने पर उसे बुझाने के लिए जिले में बस्ती, रुधौली, भानपुर, हरैया संसारीपुर में चार फायर स्टेशन की स्थापना की गई है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अब तक पूरे जिले में आग लगने की 300 घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें सर्वाधिक गेहूं की फसल में लगने वाली आग के मामले हैं। वर्ष 2024 में 1100 के करीब आग लगने की घटनाएं हुई थी। अग्निशमन कर्मी आग बुझाने की जिम्मेदारी के साथ ही लोगों को आग से बचाव के लिए जागरूक करने की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। बस्ती के सीएफओ यतींद्रनाथ ने कहा, संसाधनों की जिले में काफी कमी है। एक साथ कई जगह आग लगने की घटना होने पर पहुंचना मुशिकल हो जाता है। संसाधन बढ़ाए जाने के लिए मांग पत्र भेजा जा चुका है। मांग के अनुरूप संसाधन मिलने पर कम समय में आग बुझाने में सुविधा होगी। वर्तमान में अग्निशमन गाड़ियों की संख्या- बड़ी गाड़ी 8000 लीटर बस्ती- 1 बड़ी गाड़ी 4500 लीटर रूधौली- 1 बड़ी गाड़ी 2500 लीटर कलवारी- 1 बड़ी गाड़ी 2000 लीटर हर्रैया- 1 छोटी गाड़ी 400 लीटर भानपुर- 1 छोटी गाड़ी 400 लीटर बस्ती- 1 आवश्यकता है- फोम टेंडर- 1 फायर टेंडर क्षमता 4500 से 5000- 3 फायर टेंडर छमता 2000 से 2500- 3 वाटर टेंडर हाई प्रेशर पंप क्षमता 2000 से 2500 लीटर- 3 हाई प्रेशर वॉटर मिस्ट- 3 जीप पब्लिक बोलोरो कैंपर टोइंग व्हीकल- 3 कितने पद हैं सृजित- सीएफओ- 1 एफएसओ- 4 एफएसएसओ- 5 चालक- 10 लीडिंग फायरमैन- 9 फायरमैन- 69 वर्तमान में तैनाती- सीएफओ- 1 एफएसओ- 0 एफएसएसओ- 2 चालक- 5 फायर लीडिंग मैन- 3 फायर मैन- 69 आग से बचाव के लिए क्या करें किसान - खेतों में पराली न जलाएं क्योंकि आग बढ़ने का खतरा बना रहता है - आबादी के किनारे फसल कटते ही जुताई करें जिससे आग आबादी में न फैलने पाएं - खेतों में आग लगने पर पंप सेट से पानी भर दें, आग से सुरक्षा दूरी बनाकर खड़ी फसल को जोत दें जिससे आग बढ़ने न पाएं। -आसपास के तालाबों में पानी भरा रखें जिससे जरूरत पड़ने पर अग्नि शमन विभाग व ग्रामीणों के काम आए। - तेज हवा चलने पर खुले में चूल्हे को बुझा दें। - आग लगने पर 101, 112 के अलावा बस्ती जनपद के लिए 9454418808 पर फोन करें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।