Gas Cylinder Leakage Causes Fire in Mauhdha Millions in Damage लीकेज के बाद गैस सिलेंडरों में विस्फोट, आग से चार परिवारों की गृहस्थी खाक , Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsGas Cylinder Leakage Causes Fire in Mauhdha Millions in Damage

लीकेज के बाद गैस सिलेंडरों में विस्फोट, आग से चार परिवारों की गृहस्थी खाक

Hamirpur News - मौदहा के मलीकुआं चौराहा नई बस्ती में रविवार सुबह रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज से आग लग गई। आग ने तेजी से विकराल रूप धारण किया और चार कमरों में रहने वाले परिवारों का सामान जलकर खाक हो गया। दो सिलेंडरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSun, 4 May 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
लीकेज के बाद गैस सिलेंडरों में विस्फोट, आग से चार परिवारों की गृहस्थी खाक

मौदहा। कस्बे के मलीकुआं चौराहा नई बस्ती में रविवार सुबह खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज से आग लग गई। आग पल भर में विकराल हो गई। मकान के अलग-अलग चार कमरों में रहने वाले परिवारों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। किराएदार जान बचाकर कमरों से निकल भागे। आगजनी के दौरान अलग-अलग समय में दो सिलेंडरों में विस्फोट होने से आग और भी ज्यादा भड़क गई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। कस्बा निवासी अरमान का मलीकुआं चौराहा में मकान है। इसमें किरायेदार रहते हैं। रविवार की सुबह किरायेदार यासीन के कमरे में खाना बन रही थी, तभी लीकेज सिलेंडर से आग लग गई।

जो थोड़ी ही देर में विकराल हो गई। यासीन का परिवार चीखते-चिल्लाते हुए बाहर को भागा। तब तक इसी मकान के दूसरे कमरों में रहने वाले परिवारों के सदस्य भी भड़कती आग देख अपना सब कुछ छोड़कर जान बचाकर बाहर भाग निकले। आग के दौरान ही सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे आग और भड़क गई। कुछ ही देर बाद एक और सिलेंडर फटा, जिससे स्थिति बेकाबू होने लगी। आगजनी की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस के साथ ही दमकल दस्ता पहुंच गया। इसके बाद आग बुझाने को लेकर दमकल कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोग जुट गए। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सके। मकान मालिक के अनुसार उनके मकान में चार लोग किराएदारी में रह रहे थे। इनमें गोयरा मुगली (बांदा) निवासी इमामुद्दीन, ई-रिक्शा चालक शरीफ, मौदहा निवासी सितारा और यासीन है। चारों लोगों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। इससे करीब आठ से दस लाख रुपये की क्षति हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।