Woman Robbed of 5000 Cash and Jewelry in Auto Theft Incident आटो चालक से मिलकर चोर ने महिला के बैग से नगदी व आभूषण उङाए, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsWoman Robbed of 5000 Cash and Jewelry in Auto Theft Incident

आटो चालक से मिलकर चोर ने महिला के बैग से नगदी व आभूषण उङाए

Gorakhpur News - घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। आटो से घघसरा जा रही महिला के बैग से चोर ने पांच हजार नगदी और आभूषण उङा दिया। आटो चालक ने बिना पैसा लिए ही चोर को आधे रास्ते म

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 4 May 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
आटो चालक से मिलकर चोर ने महिला के बैग से नगदी व आभूषण उङाए

घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद ऑटो से घघसरा जा रही महिला के बैग से चोर ने पांच हजार नगदी और आभूषण उड़ा दिया। ऑटो चालक ने बिना पैसा लिए ही चोर को आधे रास्ते में उतार दिया। वह पैदल ही फरार हो गया। बैग देखने के बाद महिला को चोरी की जानकारी हुई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरपुर बुदहट क्षेत्र के छपिया निवासी मीरा देवी पत्नी रामनाथ गुप्ता ने पुलिस को बताया कि सहजनवा से घघसरा जाने के लिए ऑटो पकड़ी थी। चालक ने उसका बैग पीछे रख दिया। चालक के इशारे पर एक युवक ऑटो के पीछे लटक गया।

आगे डोहरिया के पास ऑटो चालक ने बिना पैसा लिए युवक को उतार दिया। ऑटो से उतरकर वह फरार हो गया। महिला ने पीछे बैग देखा तो खुला हुआ था। उतरने के बाद खोलकर देखा कि बैग में रखी पांच हजार नगदी समेत सोने की बाली, मांग टीका, अंगूठी, चांदी का पावजेब, करधन चुरा ले गया। पुलिस ने अज्ञात ऑटो चालक व एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।