बाइक सवार आईटीआई छात्र को ट्रैक्टर ट्राली ने रौंदा
Kannauj News - तालग्राम में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार आईटीआई छात्र आकाश सविता को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल आकाश को सीएचसी में भर्ती कराया गया था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।...
तालग्राम, संवाददाता। ट्रॉली में भूसा लादकर जा रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार आईटीआई छात्र को कुचल दिया। गंभीर रूप घायल छात्र को सीएचसी भर्ती कराया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रैक्टर- ट्रॉली को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव निवासी आकाश सविता (20) पुत्र रवींद्र सविता आईटीआई फाइनल ईयर का छात्र था। रविवार की दोपहर घर से बाइक से कानपुर निवासी मौसी निधि श्रीवास्तव पत्नी सोनू श्रीवास्तव को गुरसहायगंज छोड़कर वापस घर लौट रहा था। तभी तालग्राम-इंदरगढ़ मार्ग के चौखटा चौराहें के करीब ताहपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी।
आकाश सविता बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा और ट्रैक्टर उसे रौंदता हुआ निकल गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में सीएचसी तालग्राम पहुंचाय। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर सूचना परिजनों को दी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वह सीएचसी दौड़ पड़े। आकाश का शव देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। उप निरीक्षक दिनेश चंद्र ने शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। वह भाई कन्हैया से छोटा और विकास से बड़ा था। पढ़ाई के साथ वह भवानी सराय में सैलून की दुकान चलाता था। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।