Youth Leaders Demand Urgent Road Construction in Simri Bakhtiyarpur एक माह में सड़क निर्माण शुरू नहीं तो करेंगे अनशन, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsYouth Leaders Demand Urgent Road Construction in Simri Bakhtiyarpur

एक माह में सड़क निर्माण शुरू नहीं तो करेंगे अनशन

सिमरी बख्तियारपुर में राजद के युवा नेता आकाश भगत के नेतृत्व में शर्मा चौक से डाक बंगला चौराहा तक जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर धरना दिया गया। नेता ने कहा कि यह सड़क 25 वर्षों से खराब है और यदि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 5 May 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
एक माह में सड़क निर्माण शुरू नहीं  तो करेंगे अनशन

सिमरीबख्तियारपुर। नगर परिषद क्षेत्र के शर्मा चौक के समीप स्थित हनुमान मंदिर से लेकर डाक बंगला चौराहा तक जर्जर सड़क के निर्माण कार्य की मांग को लेकर रविवार को राजद के युवा नेता आकाश भगत के नेतृत्व में डाक बंगला चौराहा के समीप एक दिवसीय धरना दिया गया। युवा नेता ने कहा कि शर्मा चौक स्थित हनुमान मंदिर से लेकर डाकबंगला चौराहा तक का सड़क करीब 25 वर्षो से जर्जर है। जिस कारण कई बार उक्त सड़क मार्ग पर दुर्घटनाएं हो चुकी है। बरसात के दिनों में सड़क पर बने गड्ढे में पानी जमा हो जाने के कारण वाहन चालकों को गड्ढे का पता नही चल पाने के कारण कई बार दो पहिया दुर्घटना अक्सर होते रहता है।

बाबजूद इसके इस सड़क मार्ग को बनवाने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर एक माह के अंदर अगर इस सड़क मार्ग का निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं हुई तो आमरण अनशन पर बैठेंगे और चरणबद्ध तरीके आंदोलन करेंगे। आयोजित धरना को समर्थन देते जनसुराज नेता शमीम अनवर एवं पंसस राहुल सिंह ने कहा इस सड़क का कई वर्षों से जर्जर होना जनप्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है। मौके पर नीरज कुमार, बिपिन भगत, पीयूष गुप्ता, मो आशिफ, फैजुर रहमान, रविन्द्र यादव, संतोष यादव , गोलू यादव , शहवाज आलम , मो लालू, ब्रजेश यादव, पिंटू यादव रविन्द्र यादव, एनके यादव, चंद्रशेखर स्वर्णकार सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।