Strict Security Measures in NEET Exam 36 Students Absent कड़ी सुरक्षा में हुई नीट परीक्षा,36 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsStrict Security Measures in NEET Exam 36 Students Absent

कड़ी सुरक्षा में हुई नीट परीक्षा,36 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर

Hathras News - रविवार को हाथरस में नीट परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई। तीन परीक्षा केंद्रों पर 1229 परीक्षार्थी मौजूद रहे, जबकि 36 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसMon, 5 May 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
कड़ी सुरक्षा में हुई नीट परीक्षा,36 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर

कड़ी सुरक्षा में हुई नीट परीक्षा,36 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर फोटो 31 अक्रूर इंटर कालेज के गेट पर मौजूद स्टाफ व पुलिस फोर्स फोटो 32 अक्रूर इंटर कालेज पर चेकिंग करते हुए फोटो 33 मौजूद पुलिस फोर्स फोटो 34 परीक्षा केंद्र के बाहर लिस्ट में रोल नंबर देखती छात्रा फोटो 35 डिवाइस के जरिए परीक्षा केंद्र पर चेकिंग करते हुए फोटो 36 परीक्षा केंद्र पर मौजूद छात्राएं फोटो 46 परीक्षा के बाद केंद्र से बाहर निकलते परीक्षार्थी कड़ी सुरक्षा में हुई नीट समस्या,36 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित रविवार को नीट परीक्षा 1229 परीक्षार्थी रहे मौजूद,इलेक्ट्रानिक उपकरण पर रही रोक हाथरस: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा रविवार को शहर के तीन परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य परीक्षा आयोजित कराई गई। तीनों परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हो जाने पर अफसरों ने राहत की सांस ली। परीक्षा में 1229 परीक्षार्थी उपस्थित रहे,जबकि 36 गैरहाजिर रहे। पिछले कई दिनों से नीट यूजी परीक्षा को कराए जाने की तैयारियां शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर चल रही थी। रविवार को सुबह समय से परीक्षार्थी अपने अपने केंद्र पर पहुंच गए। ग्यारह बजे से डेढ़ बजे तक परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। प्रवेश से पूर्व कड़ी चेकिंग परीक्षार्थियों की ली गई। डिवाइस के जरिए परीक्षार्थियों की चेकिंग परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पूर्व की गई। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा को आयोजित कराया गया। परीक्षा के शांतिपूर्ण तरीके से निपट जाने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली। परीक्षा से पूर्व ही परीक्षार्थियों को निर्देश जारी कर दिए गए थे। किसी भी प्रकार के आभूषण पहनकर नहीं आयेंगे। साथ ही इलेक्ट्रानिक डिवाइस प्रतिबधित रहे। बागला डिग्री कालेज,अक्रूर इंटर कालेज और सरस्वती इंटर कालेज पर परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के नोडल अधिकारी केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार सिंह ने केंद्रों पर जाकर परीक्षा की सुचिता को परखा। शाम को पांच बजे जाकर परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में नेगेटिव मार्किग होने पर परीक्षार्थियों ने सोच समझ कर प्रश्नों के उत्तर दिए। --- खुफिया तंत्र भी रहा सक्रिय नीट यूजी परीक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश शासन स्तर से जारी किए गए थे। जनपद स्तर पर पहली बार नीट यूजी परीक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के लिए सुबह से ही अधिकारी सतर्क रहे। परीक्षा के दौरान खुफिया तंत्र भी सक्रिय रहा। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा निपट जाने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। -- वर्जन शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर नीट यूजी की परीक्षा आयोजित कराई गई। तीनों ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है। नरेश कुमार सिंह,नोडल व प्रधानाचार्य,केंद्रीय विद्यालय। ---- परीक्षा केंद्र का नाम पंजीकृत छात्र उपस्थित अनुपस्थित बागला डिग्री कालेज 425 413 12 सरस्वती डिग्री कालेज 480 466 14 अक्रूर इंटर कालेज 360 350 10

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।