Donald trump double shock 100 percent tariffs on foreign movies Alcatraz prison reopen after 62 years ट्रंप का डबल झटका; विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ, 62 साल से बंद कुख्यात अलकाट्राज जेल फिर खुलेगी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald trump double shock 100 percent tariffs on foreign movies Alcatraz prison reopen after 62 years

ट्रंप का डबल झटका; विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ, 62 साल से बंद कुख्यात अलकाट्राज जेल फिर खुलेगी

अबकी बार डोनाल्ड ट्रंप ने डबल झटका दिया है। पहले विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत का टैरिफ लगाया और 62 साल से बंद कुख्यात अलकाट्राज जेल को फिर से खोलने के आदेश दिए हैं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 06:26 AM
share Share
Follow Us on
ट्रंप का डबल झटका; विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ, 62 साल से बंद कुख्यात अलकाट्राज जेल फिर खुलेगी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया को चौंकाते हुए बड़े ऐलान किए। उन्होंने अमेरिका में बनने वाली फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए विदेशों से आयातित सभी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर यह घोषणा की। इसके साथ कुख्यात अलकाट्राज जेल को फिर से खोलने का आदेश दिया है। यह जेल 1963 में बंद कर दी गई थी।

ट्रंप ने विदेशी देशों पर आरोप लगाया कि वे अमेरिकी फिल्म स्टूडियोज और फिल्म निर्माताओं को लुभाकर अमेरिका से बाहर खींच ले जा रहे हैं। उन्होंने इसे अमेरिका के लिए एक "राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा" बताया और कहा कि यह केवल व्यापार नहीं बल्कि प्रचार और मानसिकता पर भी हमला है।

उन्होंने लिखा, “अमेरिका की मूवी इंडस्ट्री बहुत तेजी से मर रही है। दूसरे देश हमारे फिल्मकारों और स्टूडियोज को अपने यहां लुभाकर अमेरिका से दूर ले जा रहे हैं। यह संगठित प्रयास है और इसलिए यह एक राष्ट्रीय सुरक्षा खतरा है। हम चाहते हैं कि फिल्में अमेरिका में ही बनें।”

ये भी पढ़ें:भारत के साथ तनाव कम करवाएं ट्रंप, वरना परमाणु युद्ध छिड़ सकता है; पाक की गुहार
ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप बनेंगे अगले पोप? इंटरनेट पर डाली तस्वीर; वाइट हाउस ने किया शेयर

अलकाट्राज जेल का इतिहास

ट्रंप ने एक और चौंकाने वाला ऐलान करते हुए कहा कि वह अलकाट्राज जेल को फिर से बनाने और खोलने का आदेश दे रहे हैं, ताकि अमेरिका के सबसे खतरनाक अपराधियों को वहां रखा जा सके। अलकाट्राज़ जेल 1963 में बंद कर दी गई थी और अब यह सैन फ्रांसिस्को की एक प्रमुख टूरिस्ट जगह बन चुकी है। लेकिन ट्रंप के इस ऐलान के बाद एक बार फिर यह जेल चर्चा में आ गई है। अलकाट्राज जेल का इतिहास बेहद रोचक और रहस्यमय रहा है। यह जेल अमेरिका की सबसे प्रसिद्ध और कुख्यात जेलों में से एक रही है। इसका इतिहास सैन्य किले के रूप में शुरू हुआ और फिर एक हाई-सिक्योरिटी फेडरल जेल में बदल गया।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया कि उन्होंने ब्यूरो ऑफ प्रिज़न्स, न्याय विभाग, एफबीआई और होमलैंड सिक्योरिटी को निर्देश दिया है कि वे अलकाट्राज को एक बड़ा और अत्याधुनिक जेल के रूप में फिर से तैयार करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।