रूट कलर कोड मंजूर नहीं, ऑटो यूनियन ने पटना में इस दिन चक्का जाम का किया ऐलान
ऑटो यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि पटना में ऑटो और ई-रिक्शा का कलर कोड के माध्यम से रूट में परिचालन का निर्णय बदला जाए। इस फैसले को लागू करने से पहले परिचालन के लिए शहर में ऑटो स्टैंड की व्यवस्था की जाए।
बिहार की राजधानी पटना में रूट कलर कोड और कलर कोडिंग आदि हटाने की मांग के लिए ऑटो यूनियन की ओर से 20 मई को चक्का जाम किया जाएगा। रविवार को यूनियन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता ऑटो और ई-रिक्शा यूनियन के राज कुमार झा ने की। अध्यक्ष ने कहा कि पटना में ऑटो और ई-रिक्शा का कलर कोड के माध्यम से रूट में परिचालन का निर्णय बदला जाए। इस फैसले को लागू करने से पहले परिचालन के लिए शहर में ऑटो स्टैंड की व्यवस्था की जाए।
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में प्राइवेट एजेंसियों की धांधली बंद हो, जिन गाड़ियों का कागजात फेल हो चुका है, उसे ठीक करने के लिए गांधी मैदान में 15 दिनों का कैंप लगाया जाए।
इस अहम बैठक में बिहार राज्य ऑटो (टेम्पो)चालक संघ के महासचिव मुर्तजा अली, ऑटो मेंस यूनियन के महासचिव अजय पटेल, अध्यक्ष प्रवीण कुमार,पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव, महासचिव बिजली, महानगर ऑटो चालक संघ बिहार पटना के महासचिव राजेश, पटना जिला ई-रिक्शा चालक संघ के महासचिव मनोज, स्टेट ऑटो चालक संघ से सत्येंद्र लाल, प्रमोद कुमार, रविरंजन सोनी आदि लोग थे।