auto unions announced chakka jam on 20th may protest against colour code in patna रूट कलर कोड मंजूर नहीं, ऑटो यूनियन ने पटना में इस दिन चक्का जाम का किया ऐलान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsauto unions announced chakka jam on 20th may protest against colour code in patna

रूट कलर कोड मंजूर नहीं, ऑटो यूनियन ने पटना में इस दिन चक्का जाम का किया ऐलान

ऑटो यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि पटना में ऑटो और ई-रिक्शा का कलर कोड के माध्यम से रूट में परिचालन का निर्णय बदला जाए। इस फैसले को लागू करने से पहले परिचालन के लिए शहर में ऑटो स्टैंड की व्यवस्था की जाए।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाMon, 5 May 2025 06:27 AM
share Share
Follow Us on
रूट कलर कोड मंजूर नहीं, ऑटो यूनियन ने पटना में इस दिन चक्का जाम का किया ऐलान

बिहार की राजधानी पटना में रूट कलर कोड और कलर कोडिंग आदि हटाने की मांग के लिए ऑटो यूनियन की ओर से 20 मई को चक्का जाम किया जाएगा। रविवार को यूनियन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता ऑटो और ई-रिक्शा यूनियन के राज कुमार झा ने की। अध्यक्ष ने कहा कि पटना में ऑटो और ई-रिक्शा का कलर कोड के माध्यम से रूट में परिचालन का निर्णय बदला जाए। इस फैसले को लागू करने से पहले परिचालन के लिए शहर में ऑटो स्टैंड की व्यवस्था की जाए।

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में प्राइवेट एजेंसियों की धांधली बंद हो, जिन गाड़ियों का कागजात फेल हो चुका है, उसे ठीक करने के लिए गांधी मैदान में 15 दिनों का कैंप लगाया जाए।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट, आगे कैसा रहेगा मौसम
ये भी पढ़ें:बिहार के SKMCH में डॉक्टरों ने महिला को बताया मृत, जांच में चलती मिली धड़कन

इस अहम बैठक में बिहार राज्य ऑटो (टेम्पो)चालक संघ के महासचिव मुर्तजा अली, ऑटो मेंस यूनियन के महासचिव अजय पटेल, अध्यक्ष प्रवीण कुमार,पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव, महासचिव बिजली, महानगर ऑटो चालक संघ बिहार पटना के महासचिव राजेश, पटना जिला ई-रिक्शा चालक संघ के महासचिव मनोज, स्टेट ऑटो चालक संघ से सत्येंद्र लाल, प्रमोद कुमार, रविरंजन सोनी आदि लोग थे।

ये भी पढ़ें:हर महीने के अंतिम सोमवार को स्कूलों में पीटीएम, क्या होगी बैठकों की थीम; देखें
ये भी पढ़ें:पढ़ रहे मुजफ्फरपुर में, दाखिला महाराष्ट्र में; बिहार के स्कूलों में गजब खेल