brother beaten to death for land in bihar बिहार में जमीन के लिए रिश्ते का खून, चचेरे भाई को लाठी-डंडे से पीट कर मार डाला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsbrother beaten to death for land in bihar

बिहार में जमीन के लिए रिश्ते का खून, चचेरे भाई को लाठी-डंडे से पीट कर मार डाला

घटना की पुष्टि करते हुए फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी दो दीपक कुमार ने बताया कि आपसी विवाद की बात सामने आई है। जिसमें दो- तीन भाइयों ने मिलकर चचेरे भाई रंजीत कुमार की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। परिवार के लोग इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराये,जहां उनकी मौत हो गई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमMon, 5 May 2025 06:36 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में जमीन के लिए रिश्ते का खून, चचेरे भाई को लाठी-डंडे से पीट कर मार डाला

पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के विसरपुर गांव में रविवार को जमीन विवाद में चचेरे भाई रंजीत कुमार (40) की पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी है। बिसरपुर निवासी का रंजीत कुमार का अपने चचेरे भाई से जमीन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। रविवार को दोनों के बीच बातचीत के बाद विवाद इतना बढ़ गई की चचेरे भाई ने मिलकर रंजीत कुमार की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी।

गंभीर हालत में रंजीत कुमार को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना नौबतपुर थाने को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अफ्सल के माध्यम से मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट, आगे कैसा रहेगा मौसम
ये भी पढ़ें:बिहार के SKMCH में डॉक्टरों ने महिला को बताया मृत, जांच में चलती मिली धड़कन

घटना की पुष्टि करते हुए फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी दो दीपक कुमार ने बताया कि आपसी विवाद की बात सामने आई है। जिसमें दो- तीन भाइयों ने मिलकर चचेरे भाई रंजीत कुमार की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। परिवार के लोग इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराये,जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपित फरार हो गए। पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें:रूट कलर कोड मंजूर नहीं, ऑटो यूनियन ने पटना में इस दिन चक्का जाम का किया ऐलान