कप्तानगंज के युवक की सड़क हादसे में मौत
Basti News - पकड़ी जप्ती के पास मोटरसाइकिल सवार आकाश मौर्या को डीसीएम ने ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आकाश...

- पकड़ीजप्ती पैकोलिया के पास हुआ हादसा कप्तानगंज/पैकोलिया। हर्रैया बभनान मार्ग पर पकड़ी जप्ती के पास मोटरसाइकिल से हर्रैया के तरफ जा रहा मोटरसाइकिल सवार का डीसीएम ने ठोकर मार दिया। डीसीएम की चपेट में आया युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया। जांच बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के मौत की सूचना उसके परिजनों को दी। परिवार के लोग भी रोते बिलखते सीएचसी हर्रैया पहुंचे। मृतक की पहचान आकाश मौर्या पुत्र स्व. विरेन्द्र उर्फ राम बहादुर मौर्या निवासी बनकटा दूबे थाना कप्तानगंज जिला बस्ती के रूप में हुई।
पैकोलिया थानाक्षेत्र के पकड़ीजप्ती हसीनाबाद के पास बाइक से आकाश मौर्या बभनान से लौट रहे थे। वह दूसरी तरफ से आई डीसीएम की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पैकोलिया पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी हर्रैया पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक आकाश मौर्या मुम्बई में रहता थ। वह 15 दिन पहले गांव आया था। दो दिन बाद मुम्बई जाने का टिकट था। पिता की 15 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। पिता के मौत पर मां छोड़ कर दूसरे जगह चली गई। बाबा रामलौट ने उसका पालन-पोषण किया। सूचना पर बाबा रोते बिलखते हर्रैया पहुंचे। आकाश के मौत से बाबा राम लौट के बुढ़ापे की लाठी टूट गई। थानेदार पैकोलिया धर्मेंद्र यादव ने बताया कि घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया भेजा गया था जहां उसने दम तोड़ दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।