फिल्मों में कई बार ऐसे सीन हो जाते हैं जिनको लेकर एक्टर्स अनकम्फर्टेबल हो जाते हैं। कभी-कभी तो इस वजह से एक्टर्स और फिल्ममेकर्स के बीच अनबन भी हो जाती है। अब बताते हैं आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में जिन्हें डायरेक्टर ने अमिताभ बच्चन के सामने ब्लाउज उतारने को कगहा।
हम बात कर रहे हैं माधुरी दीक्षित की। टीनू आनंद की फिल्म थी जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित को साथ लेने का फैसला किया। फिल्म का नाम था शनाख्त। फिल्म के शूट के दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि माधुरी को फिल्म से निकालने तक की बात हो गई थी।
टीनू ने रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म में एक सीन था जिसमें अमिताभ बच्चन को चेन से बांधा गया था। वह माधुरी को बचाने आते हैं, लेकिन गुंडे उन्हें पकड़ लेते हैं। इस सीन में ही माधुरी को फिर सामने आना था गुंडों के और कहना था कि चेन में बंधे शख्स पर अटैक करने से क्या मतलब जब उनके सामने महिला है।
टीनू का दावा था कि उन्होंने फिल्म को साइन करते वक्त माधुरी को सब बता दिया था सीन के बारे में। उन्होंने कहा था, मैंने माधुरी को बताया था कि आपको ब्लाउज उतारना पड़ेगा। हम आपको ब्रा में दिखाएंगे और कुछ भी हेस्टैक से नहीं छिपाएंगे क्योंकि आप अपने पार्टनर को बचाने के लिए खुद को ऑफर कर रही हो। मैंने कहा था कि पहले ही दिन मैं शूट करूंगा और वह मान गई थीं।
टीनू ने फिर बताया कि शूटिंग के पहले दिन सीन शूट होना था, माधुरी ने फिर मना कर दिया। मैंने पूछा क्या हुआ। उन्होंने कहा टीनू मुझे यह सीन नहीं करना है। मैंने कहा सॉरी आपको करना होगा। उन्होंने फिर मना किया तो मैंने कहा ओके पैक अप, फिल्म को छोड़ दो, मैं अपनी शूटिंग कैंसल कर रहा हूं।
अमिताभ फिर सिचुएशन को गंभीर होता देख बीच में आए और टीनू को कहा कि क्यों तुम बहस कर रहो हो। अगर उन्हें आपत्ती है तो छोड़ दो। इस पर टीनू ने कहा कि अगर ऐसा था तो उन्हें पहले बताना था, फिल्म साइन करने से पहले।
माधुरी ने हालांकि बाद में वो सीन किया क्योंकि इस विवाद के बाद फिर माधुरी की सेकेट्री आई टीनू के पास और कहा कि माधुरी इस सीन को करने के लिए तैयार है।
बता दें कि माधुरी और अमिताभ की साथ में यह एक ही फिल्म थी। इसके अलावा बिग बी की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में माधुरी का एक गाना था।