babil reactsto director sai razesh post, say i slit my writs बाबिल खान ने कहा- मैंने अपनी दाढ़ी में कीड़े झेले, हाथ को नस काट ली, डायरेक्टर साई राजेश पर कही ये बातें, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडbabil reactsto director sai razesh post, say i slit my writs

बाबिल खान ने कहा- मैंने अपनी दाढ़ी में कीड़े झेले, हाथ को नस काट ली, डायरेक्टर साई राजेश पर कही ये बातें

बाबिल खान के इमोशनल वीडियो के बाद डायरेक्टर साई राजेश ने एक पोस्ट शेयर कर एक्टर की टीम से माफी मांगने की बात की है। डायरेक्टर के पोस्ट पर बाबिल ने कमेंट कर अपनी कलाई काटने और दो सालों तक दर्द झेलनी की बात कही है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 09:21 AM
share Share
Follow Us on
बाबिल खान ने कहा- मैंने अपनी दाढ़ी में कीड़े झेले, हाथ को नस काट ली, डायरेक्टर साई राजेश पर कही ये बातें

बॉलीवुड एक्टर बाबिल खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में बाबिल का एक इमोशनल ब्रेकडाउन वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो काफी रोते हुए हुए नजर आए। वीडियो में उन्होंने अनन्या पांडे, शनाया कपूर, आदर्श गौरव, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कुछ एक्टर्स पर कमेंट किया था। इस वीडियो के कुछ देर बाद ही बाबिल की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया और कहा कि बाबिल सिर्फ उन लोगों की सराहना कर रहे थे जिन्होंने उन्हें पर्सनली इंस्पायर किया है। लेकिन अब इस पूरे मामले में नया एंगल सामने आया है।

डायरेक्टर साई राजेश ने मांगी माफी

तेलुगु फिल्म 'बेबी' के डायरेक्टर साई राजेश ने बाबिल की टीम के इस स्टेटमेंट पर सवाल उठाते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा है। उन्होंने साफ कहा है कि बाबिल ने वीडियो में सिर्फ कुछ एक्टर्स का नाम लेकर बाकी लोगों की मेहनत और साथ को नजरअंदाज कर दिया। राजेश ने अपने पोस्ट में लिखा, ""क्या आपको सच में लगता है कि हम इतने भोले हैं कि चुपचाप सब कुछ सह लेंगे और चलते बनेंगे? आखिर ये कैसा रवैया अपनाया जा रहा है हमारे साथ? ऐसा लग रहा है जैसे सिर्फ वही लोग इज्जत के लायक हैं जिनका नाम उसके वीडियो में लिया गया और हम बाकी लोग जो अब तक उसके साथ खड़े थे, क्या हम सब बेवकूफ हैं?"

“अगर सिर्फ इसलिए कुछ लोगों को अहमियत दी जा रही है क्योंकि उसने उनका नाम ले लिया, और बाकी को इग्नोर किया जा रहा है तो हां, हमें इस पूरे मामले को जिस तरह हैंडल किया गया है, उसके लिए एक माफी तो बनती है।”उन्होंने आगे कहा, "मैं सच में अब तक उसके साथ खड़ा रहना चाहता था एक घंटे पहले तक भी। लेकिन अगर आप हमें हल्के में ले रहे हैं, तो अब ये यहीं खत्म होता है। ये सहानुभूति के खेल अब हम पर असर नहीं करेंगे। एक सच्ची माफी तो बनती है। कह दीजिए और आगे बढ़ते हैं।"

sai razesh

बाबिल ने दिए जिंदगी के दो साल

बाबिल ने कमेंट करते हुए लिखा, “आपने सच में मेरा दिल तोड़ दिया। मैंने आपको अपना सब कुछ दे दिया। अपनी ज़िंदगी के दो साल, अपने शरीर पर किए गए अत्याचार, सिर्फ इसलिए ताकि मैं उस किरदार के साथ न्याय कर सकूं। मैंने अपनी आत्मा दे दी थी उस प्रोजेक्ट को। दो साल तक जो भी मेरे रास्ते में आया, उसे ठुकरा दिया, सिर्फ आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए। कुल 500 दिन दिए मैंने अपनी जिंदगी के।"

babil

बाबिल ने काट ली थी अपनी कलाई

बाबिल ने अगले कुछ कमेंट्स में लिखा, “उस दर्द और तकलीफ की बात ही क्या, जो मैंने अपनी आत्मा में उतार ली थी। गंदगी में जिया, सिर्फ इसलिए कि सर साई राजेश अपने किरदार से खुश रहें। अब ठीक है… अब मेरा काम बोलेगा। अलविदा। भाई, मैंने अपनी दाढ़ी में कीड़े झेले क्योंकि किरदार को उसकी जरूरत थी। मैंने आपको अपनी हंसी दी, जब अंदर से मैं रो रहा था। मैंने आपके लिए अपनी कलाई तक काट दी थी।" बाबिल के ये कमेंट्स बाद में डिलीट कर दी गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।