Raid 2 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर रेड-2 की सबसे लंबी छलांग, अब टूटे इन बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड
Raid 2 Box Office Collection: अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार आगे बढ़ रही है। इसने रविवार को कमाई के मामले में अपनी अभी तक की सबसे तेज रफ्तार दिखाई।

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड-2' बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला वीकेंड पूरा कर चुकी है। फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट रहा था और दूसरे पार्ट को भी IMDb पर 8.1 रेटिंग मिली है। मीडियॉकर बजट में बनी इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, और यह उन पर खरी उतरी है। लेकिन क्या कमाई के मामले में भी फिल्म वो कमाल कर पाई जिसकी ट्रेड विशेषज्ञों और मेकर्स को इससे उम्मीद थी। चलिए जानते हैं फिल्म रेड-2 की अभी तक की कमाई के आंकड़े और फुटफॉल।
रेड-2 की चौथे दिन तक की कमाई
Day 1 - Rs 19.25 करोड़
Day 2 - Rs 12 करोड़ (37.66% की ग्रोथ)
Day 3 - Rs 18 करोड़ (50.00% की ग्रोथ)
Day 4 - Rs 21.50 करोड़
Total - Rs 70.75 करोड़
टिकट खिड़की पर कब कितनी भीड़
रविवार की कमाई के बाद यहां से फिल्म 100 करोड़ क्लब की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। हालांकि वीक डेज में फिल्म की कमाई की रफ्तार एक बार फिर धीमी पड़ेगी और देखना होगा कि इसे 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में कितना वक्त लगेगा। यह फिल्म शाम के शोज में सबसे ज्यादा फुटफॉल जेनरेट कर रही है। सुबह के शोज 19.38 प्रतिशत भरे जा रहे हैं तो वहीं दोपहर बाद के शोज में 45.34 प्रतिशत का फुटफॉल है। शाम के शोज में 55.07% टिकटें बिक रही हैं तो वहीं रात को 39.42% तक फुटफॉल आ रहा है।
रेड-2 ने कमाई के मामले में किसे पछाड़ा
फिल्म को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स चेन्नई, बेंगलुरू, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद और जयपुर जैसे शहरों से मिल रहा है। कुल कमाई के लिहाज से बात करें तो लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में रेड-2 अभी तक अजय देवगन की गोलमाल रिटर्न्स, मैदान, सत्याग्रह, दृश्यम और थैंक गॉड जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है। रेड-2 की कुल कमाई कितनी रहती है यह हमें वक्त के साथ पता चल जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।