Siddhant Chaturvedi slams gossip colums after Babil Khan breakdown video goes viral says stop looking for drama ‘शायद वहां थोड़ी कमी रह गई’, बाबिल खान के वायरल वीडियो के बाद किस पर भड़के सिद्धांत चतुर्वेदी?, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Siddhant Chaturvedi slams gossip colums after Babil Khan breakdown video goes viral says stop looking for drama

‘शायद वहां थोड़ी कमी रह गई’, बाबिल खान के वायरल वीडियो के बाद किस पर भड़के सिद्धांत चतुर्वेदी?

बाबिल खान के वायरल वीडियो के बाद सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक पोस्ट लिखा है। सिद्धांत उस पोस्ट में उन लोगों पर भड़के हैं जो बाबिल खान के वीडियो को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
‘शायद वहां थोड़ी कमी रह गई’, बाबिल खान के वायरल वीडियो के बाद किस पर भड़के सिद्धांत चतुर्वेदी?

इरफान खान के बेटे बाबिल खान का वीडियो वायरल होने के बाद वो खबरों में आ गए हैं। बाबिल का जो वीडियो वायरल हुआ उसमें वो बॉलीवु़ड को सबसे नकली जगह बताते नजर आ रहे हैं। साथ ही इस वीडियो में वो बुरी तरह रोते नजर आ रहे हैं। बाबिल का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। इस वीडियो में बाबिल बॉलीवुड के तमाम स्टार्स का नाम लेते नजर आ रहे हैं। इन नामों में उन्होंने एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम भी लिया था। अब सिद्धांत चतुर्वेदी ने बाबिल खान के फेवर में एक पोस्ट लिखा है।

बाबिल खान के वीडियो पर सिद्धांत का रिएक्शन

सिद्धांत ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा है। सिद्धांत ने लिखा- "मैं आमतौर पर मेरे और मेरे साथ काम करने वालों पर लिखी गई बकवास बातों पर कोई जवाब नहीं देता हूं, लेकिन ये पर्सनल है। तो इंटरनेट के सभी रेडिटर्स, गॉसिप कॉलम और मीडिया पोर्टल्स के लिए। रुकिए। हमें नफरत करना पसंद है और प्यार करने से नफरत करते हैं, क्या हम ये बन गए हैं।"

सिद्धांत चतुर्वेदी का पोस्ट

क्या बोले सिद्धांत चतुर्वेदी?

उन्होंने आगे लिखा- "ड्रामे के लिए यहां देखना बंद कर दें, हम सब आपकी स्क्रीन पर ड्रामा लाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। शायद वहां थोड़ी कमी रह गई होगी कि आप हमारी निजी जिंदगी में वो ढूंढने लगे हो? कोशिश जारी है हमारी तरफ से, और आप भी कोशिश करें कि कोई जजमेंट देने से पहले एक बार सोच लें।"

बता दें, बाबिल खान का वीडियो वायरल होने के बाद वो वीडियो उनके इंस्टा अकाउंट से हटा दिया गया था। इतना ही नहीं, बाबिल खान का इंस्टा अकाउंड भी डीएक्टिवेट हो गया था। हालांकि, अब एक बार फिर बाबिल का इंस्टा अकाउंट एक्टिवेट कर दिया गया है। परिवार ने बाबिल के वीडियो पर बायन जारी करके कहा है कि उनके वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।