JD U Leader Sanjay Chauhan Joins RJD with Supporters Highlights Social Justice and Secularism संजय चौहान ने राजद का दामन थामा, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsJD U Leader Sanjay Chauhan Joins RJD with Supporters Highlights Social Justice and Secularism

संजय चौहान ने राजद का दामन थामा

जदयू के पूर्व प्रत्याशी संजय चौहान ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ राजद में शामिल हो गए। समारोह में पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि सभी ने सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई को मजबूत...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 4 May 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
संजय चौहान ने राजद का दामन थामा

जदयू के कोसी स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी संजय चौहान अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ रविवार को राजद में शामिल हो गए। प्रदेश राजद कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, आलोक कुमार मेहता व बीमा भारती, विधायक भूदेव चौधरी ने चौहान को पार्टी की सदस्यता दिलाई। मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि सभी लोगों ने सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई को मजबूती प्रदान करने के लिए जदयू को छोड़कर राजद की सदस्यता ग्रहण की है। पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि नीतीश कुमार ने सत्ता के लिए वैसी ताकतों के साथ समझौता कर लिया है जो देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है।

अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने कहा कि देश के संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने की लगातार साजिश चल रही है। मौके पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, एजाज अहमद, भाई अरुण कुमार, चंदेश्वर प्रसाद सिंह मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।