संजय चौहान ने राजद का दामन थामा
जदयू के पूर्व प्रत्याशी संजय चौहान ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ राजद में शामिल हो गए। समारोह में पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि सभी ने सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई को मजबूत...

जदयू के कोसी स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी संजय चौहान अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ रविवार को राजद में शामिल हो गए। प्रदेश राजद कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, आलोक कुमार मेहता व बीमा भारती, विधायक भूदेव चौधरी ने चौहान को पार्टी की सदस्यता दिलाई। मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि सभी लोगों ने सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई को मजबूती प्रदान करने के लिए जदयू को छोड़कर राजद की सदस्यता ग्रहण की है। पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि नीतीश कुमार ने सत्ता के लिए वैसी ताकतों के साथ समझौता कर लिया है जो देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है।
अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने कहा कि देश के संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने की लगातार साजिश चल रही है। मौके पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, एजाज अहमद, भाई अरुण कुमार, चंदेश्वर प्रसाद सिंह मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।