Municipal Initiative for Stray Animals Water Bowls Placed Across the City Amid Heat Wave अच्छी पहल : आवारा पशुओं के पानी केलिए शहर में जगह-जगह रखे नाद, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMunicipal Initiative for Stray Animals Water Bowls Placed Across the City Amid Heat Wave

अच्छी पहल : आवारा पशुओं के पानी केलिए शहर में जगह-जगह रखे नाद

अच्छी पहल : आवारा पशुओं के पानी केलिए शहर में जगह-जगह रखे नादअच्छी पहल : आवारा पशुओं के पानी केलिए शहर में जगह-जगह रखे नादअच्छी पहल : आवारा पशुओं के प

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 4 May 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
अच्छी पहल : आवारा पशुओं के पानी केलिए शहर में जगह-जगह रखे नाद

शहर में भीषण गर्मी को देखते हुये नगर निगम ने जगह-जगह पनशाला की व्यवस्था की। आवारा मवेशियों के पानी पीने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी। ऐसे में बी होप संस्था के लोगों ने एक अच्छी पहल की और उनके लिए शहर में जगह-जगह पानी का गमला रखा। रविवार की सुबह संस्था के लोगों ने गांधी मैदान में करीब दो सौ लोगों को छोटा गमला भेंट किया। इस दौरान लोगों से आग्रह किया कि जो गमला आपको दिया जा रहा है। उसे अपने घर के बाहर पानी भर कर रखे जिससे कि आवारा पशुओं गाय, कुत्ता जैसे पशु अपनी प्यास बुझा सके।

शहर के अलग-अलग स्थानों पर रखे गए 80 गमले संस्था के संस्थापक मो. शायर खान ने बताया कि अपने लिए तो सब जीते हैं दूसरे के लिए जी कर देखें उसका मजा ही कुछ और है। हमलोग शहर के मिर्जागालिब मोड़, गांधी मैदान, काशीनाथ मोड़, चौक सहित 80 स्थानों पर पशुओं के पानी पीने के लिए बड़ा सीमेंट का गमला लगाया है। लोगों से अपील है कि उस गमले में पानी जरूर भर दे जिससे कि आवारा पशु अपनी प्यास बुझा सके। इस दौरान संस्था के जफर हुसैन, शिवम सिंह राठौर, आर बी राय, पूजा, समृद्धि,विक्की व अन्य दर्जनों लोग इसमें सहयोग किये। बीमार पशुओं की सेवा के लिए करें सूचित लोगों से अपील की कि अगर कहीं कोई आवारा पशु जैसे गाय, कुत्ता, सांढ या अन्य कोई पशु बीमार व घायल दिखे तो बी होप संस्था को सूचित कर सकते है। उन्होनें बताया कि ऐसे पशुओं के लिए बोधगया में इलाज की व्यवस्था की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।