Suryapura BRC Achieves Hat-trick in District Education Department Ranking सूर्यपुरा बीआरसी ने रैंकिंग में लगायी हैट्रिक, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsSuryapura BRC Achieves Hat-trick in District Education Department Ranking

सूर्यपुरा बीआरसी ने रैंकिंग में लगायी हैट्रिक

युवा पेज सूर्यपुरा,एक संवाददाता । जिला शिक्षा विभाग द्वारा जारी रैकिंग में सूर्यपुरा बीआरसी ने अपने कार्यों के निष्पादन व अन्य गतिविधियों में हैट्रिक लगायी है। विभागीय जानकारी के अनुसार वर्ष 2025 की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSun, 4 May 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
सूर्यपुरा बीआरसी ने रैंकिंग में लगायी हैट्रिक

सूर्यपुरा,एक संवाददाता । जिला शिक्षा विभाग द्वारा जारी रैकिंग में सूर्यपुरा बीआरसी ने अपने कार्यों के निष्पादन व अन्य गतिविधियों में हैट्रिक लगायी है। विभागीय जानकारी के अनुसार वर्ष 2025 की कार्यों की हुई समीक्षा में सूर्यपुरा बीआरसी जनवरी,मार्च व अप्रैल माह की रैंकिंग में प्रथम स्थान पर रही है। इसे लेकर प्रखंड क्षेत्र के शिक्षाविद,बुद्धिजीवियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बीईओ को बधाई दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विभागीय योजनाओं व प्रतिवेदन के आधार,अपार आईडी निर्माण, परीक्षा संचालन, विद्यालय निरीक्षण, विद्यालय स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन, मशाल प्रतियोगिता में निबंधन, प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग, नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए निबंधन आदि को मानक बनाया गया था।

जिसमें अप्रैल माह में 86.25 प्रतिशत के साथ प्रथम व मार्च माह में 86.88 प्रतिशत के साथ सूर्यपुरा बीआरसी को प्रथम स्थान मिला था। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि शिक्षा से संबंधित बीआरसी स्तर पर मिली जिम्मेवारी, विद्यालय स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन आदि कार्यों के शत-प्रतिशत निष्पादन पर काम हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।