बारिश के चलते सड़क खुदाई के कार्यों पर रोक
Moradabad News - मुरादाबाद में नगर आयुक्त ने बारिश के कारण सीवर और गैस लाइन के लिए सड़क खुदाई पर रोक लगा दी है। चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जो खोदे गए गड्ढों की स्थिति की जांच करेगी। भविष्य में गड्डा खोदने की...

मुरादाबाद। सीवर लाइन व टोरंट गैस लाइन डालने के नाम पर अब सड़क को खोद नहीं सकेंगे। नगर आयुक्त ने बारिश के चलते सड़क खुदाई के कार्यों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। साथ ही, अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम का गठन भी किया है। टीम के सदस्य गैस पाइप लाइन या फिर सीवर लाइन डालने के नाम पर गोदे गए गड्ढों को ठीक करा दिया गया है या फिर नहीं। निकट भविष्य में समित के सदस्यों की अनुमति के आधार पर गड्डा खोदने की अनुमति दी जा सकेगी। सड़क खुदाई के कारण जलभराव की स्थित हुई तो समित की जिम्मेदारी होगी।
साथ ही, संबंधित संस्था के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।