सीए एकादश 41 रन से विजयी
Varanasi News - वाराणसी में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और बैंकरों के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच हुआ। सीए एकादश ने 41 रन से जीत हासिल की। सीए एकादश ने 211 रन बनाये, जिसमें रोहित विशंभरी ने 72 रन बनाये। बैंक ऑफ इंडिया एकादश...

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की वाराणसी शाखा की ओर से रविवार को चार्टर्ड अकाउंटेंटों और बैंकरों के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच हुआ। लहरतारा में एनईआर मैदान में सीए एकादश ने 41 रन से जीत हासिल की। खेल का शुभारंभ शाखा अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने किया। सीए एकादश ने कप्तान 15 ओवरों में आठ विकेट पर 211 रन बनाये। रोहित विशंभरी ने 24 गेंदों में 2 चौकों और 10 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 72 रन बनाये। रंजीत कुमार पांडेय, मोहम्मद जैद और तारिक अंसारी ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम बैंक ऑफ इंडिया एकादश 170 रन ही बना सकी।
सीए एकादश के रंजीत कुमार पांडेय और कप्तान राजीव कुमार सिंह ने 3-3 विकेट झटके। रोहित विशंभरी मैन ऑफ द मैच रहे। क्रिकेट मैच का संयोजन कैलाश नाथ यादव ने किया। शाखा के पूर्व अध्यक्ष सौरभ कुमार शर्मा ने विजेता, उपविजेता एवं मैन ऑफ द मैच को पुरस्कृत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।