शहर के एक लाख लोगों को नहीं मिला पानी
धनबाद में रविवार को धोवाटांड़, गांधी नगर और भूदा क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रही, जिससे लगभग एक लाख लोग परेशान हुए। अधिकारियों के अनुसार, मैथन में बिजली कटौती के कारण जलापूर्ति प्रभावित हुई। हालांकि,...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता शहरी जलापूर्ति के तहत रविवार को धोवाटांड़, गांधी नगर और भूदा क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हुई। जलापूर्ति बाधित होने से लगभग एक लाख की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा और लोग छुट्टी के दिन पानी के लिए परेशान होते रहे। अधिकारियों के अनुसार मैथन में बिजली कटौती के कारण मैथन डैम में लगा मोटर बंद हो गया था। इससे भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को पानी की आपूर्ति कम हुई। परिणाम स्वरूप शहर के इन तीन क्षेत्रों की जलमीनारों को नहीं भरा जा सका और वहां जलापूर्ति बाधित रही। हालांकि बाकी 16 जलमीनारों से जलापूर्ति सामान्य रही।
अधिकारियों का यह भी कहना है कि सोमवार से सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।