स्कूल वैन संचालकों को मिली दस दिनों की मोहलत
धनबाद में जिला परिवहन विभाग ने त्रुटिपूर्ण स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। हाल ही में बरोरा में एक स्कूली वैन में आग लगने के बाद, विभाग ने सभी स्कूल वैन की जांच की। कई वैन में गड़बड़ी पाई...

धनबाद, वरीय संवाददाता जिला परिवहन विभाग की ओर से त्रुटिपूर्ण स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल पिछले दिनों बरोरा में एक स्कृल वैन में आग लग गई थी। जांच में लापरवाही का मामला सामने आया। इसके बाद विभाग ने जिलेभर के तमाम स्कूलों में चलने वाले वाहनों की जांच शुरू की है। प्रारंभिक जांच में कई स्कूली बसों की गड़बड़ी मिली है। इन पर जुर्माना लगाया गया है। अब विभाग स्कूल वैन के खिलाफ भी अभियान शुरू करने जा रहा है। डीटीओ ने एसोसिएशन संग बैठक कर दिया निर्देश धनबाद डीटीओ ने स्कूल वैन एसोसिएशन के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए हैं।
बैठक में डीटीओ ने स्कूल वैन एसोसिएशन को एक सप्ताह का समय दिया गया है। कहा गया कि सभी स्कूल वैन के चालक अपने वाहनों के कागजात अपडेट करा लें। स्कूल वैन के लिए जो मापदंड दिए गए हैं, उसे अवश्य पूरा कर लें। अगले सप्ताह से स्कृल वैन के खिलाफ वृहत अभियान चलेगा। बैठक में रामायण सिंह, राकेश कुमार, राजेश मेहता, छोटू साव, नीरज वर्मा, शफीक अहमद सहित अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।