ठाकुरगंज में ट्रेनों के ठहराव व सुविधाओं के विस्तार की मांग को अनसुना कर रहा रेल प्रशासन
ठाकुरगंज रेलवे यात्री समिति ने लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन की मांग को लेकर मंडल रेल प्रबंधक को पत्र भेजा था, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। समिति का कहना है कि इससे क्षेत्र में रेलवे के राजस्व...

ठाकुरगंज, एक संवाददाता। ठाकुरगंज रेलवे यात्री समिति के द्वारा ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन के साथ 18की मांग को लेकर मंडल रेल प्रबंधक को पत्र भेजने के बाद भी कोई पहल नहीं होने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। महीनों बीत जाने के बाद भी पत्राचार पर रेल प्रशासन द्वारा अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। ठाकुरगंज रेलवे यात्री समिति द्वारा भेजे गए पत्र में यह बताया गया है कि कटिहार रेल मंडल के सिलीगुड़ी-ठाकुरगंज - अलुआबाड़ी रोड रेल खण्ड होकर लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन और ठहराव से रेलवे के राजस्व में वृद्धि के साथ सीमांचल के लोगों काफी राहत मिलेगी।
रेलयात्री के अध्यक्ष बछराज नखत ने बताया कि बिहार की अंतिम सीमा पर अवस्थित ठाकुरगंज, बंगाल, नेपाल और बंगलादेश की सीमा से घिरा चिकेन नेक के रूप में जाना जाता है। आजादी के सात दशक बाद भी रेल सुविधाओं के मामले में यह इलाका काफी पिछड़ा है। कटिहार रेल मंडल के अंतर्गत आने वाला इस रेलखंड पर कई महत्वपूर्ण स्थल अवस्थित हैं। जिनमें सैन्य प्रतिष्ठान के लिए मशहूर बागडोगरा के अलावे मित्र राष्ट्र नेपाल की सीमा से होकर गुजरने वाला यह मार्ग काफी महत्वपूर्ण है। इसके बाबजूद कटिहार रेल मंडल के अधिकारी अलुआबाड़ी रोड -ठाकुरगंज - बागडोगरा - सिलीगुड़ी रेल खंड की उपेक्षा कर रहे हैं। इस रेलखंड से होकर वर्तमान में लम्बी दूरी की तीन ट्रेनें कोलकाता के लिए कंचनकन्या एक्सप्रेस, दिल्ली के लिए महानंदा एक्सप्रेस और पटना के लिए कैपिटल एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है। इन तीनों ट्रेनों से होने वाले भारी राजस्व की वसूली के बावजूद रेलवे का ध्यान इस रेलखंड पर परिचालित हो रही अन्य ट्रेनों का ठहराव नहीं है। रेल प्रशासन ने ठाकुरगंज के लोगों की मुख्य मांगें : 1. न्यू जलपाई गुडी से पटना के बीच चलने वाली 22233/22234 वन्दे भारत एक्सप्रेस को एनजीपी से भाया सिलीगुड़ ठाकुरगंज के रास्ते परिचालित किया जाए ओर इसका ठहराव ठाकुरगंज स्टेशन में दिया जाय। 2. एनजीपी से हावड़ा के बीच चलने वाली 12042/12041 शताबदी एक्सप्रेस को एनजीपी से भाया सिलीगुड़ी ठाकुरगंज के रास्ते परिचालित किया जाए ओर इसका ठहराव ठाकुरगंज स्टेशन में दिया जाय। 3. वर्तमान में बागडोगरा ठाकुरगंज के रास्ते चल रही 15721/22 पहाड़िया एक्सप्रेस का ठहराव ठाकुरगंज स्टेशन पर प्रदान किया जाए और 22611/12 चेन्नई एक्सप्रेस का परिचालन ठाकुरगंज होकर करवाते हुए इसका ठहराव भी ठाकुरगंज स्टेशन पर हो। 4. 15715 / 16 ग़रीबनवाज एक्सप्रेस को विस्तारित कर ठाकुरगंज के रास्ते सिलीगुड़ी जंक्शन से चलाया जाए एवं ठाकुरगंज ठहराव दिया जाए। पूर्व मे रेलवे बोर्ड द्वारा इस ट्रेन को ठाकुरगंज के रास्ते चलाने का ही प्रस्ताव पारित हुआ था। जिसे समय-सारिणी में भी शामिल किया गया था। 5. जून 2017 से बंद 18629 / 18630 न्युजलपाईगुडी - रांची एक्सप्रेस को पुन: जल्द से जल्द शुरू किया जाए। 6. न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली 12523/24 एनजेपीझ्र- दिल्ली और 19601/02 एनजेपीझ्र-उदयपुर एक्सप्रेस का ठाकुरगंज के रास्ते डाइवर्जन करते हुए ठहराव किया जाए। 7. अलुआबाड़ी ठाकुरगंज सिलीगुड़ी होकर परिचालित होने वाली सिलीगुड़ी बालुरघाट इंटरसिटी और कटिहार सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस में दैनिक यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इन दोनों ट्रेन को ऑफिस टाइम ट्रेन घोषित किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।