Traffic Block Causes Major Train Delays in Bhagalpur Passengers Face Hardship सात घंटे के मेगा ब्लॉक से परेशान रहे यात्री, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTraffic Block Causes Major Train Delays in Bhagalpur Passengers Face Hardship

सात घंटे के मेगा ब्लॉक से परेशान रहे यात्री

(फोटो संजीव) नाथनगर और अकबरनगर के बीच ट्रैफिक ब्लॉक रहा कई ट्रेनें रद्द की गयी कई के

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 5 May 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
सात घंटे के मेगा ब्लॉक से परेशान रहे यात्री

भागलपुर, वरीय संवाददाता। रविवार को नाथनगर और अकबरनगर के बीच सब-वे निर्माण कार्य के चलते सुबह 9:15 बजे से सात घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक रहा, जिससे रेल यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि कुछ को गंतव्य से पहले ही रोक दिया गया। विक्रमशिला एक्सप्रेस और जनसेवा एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों को पुनर्निर्धारित किया गया, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। विक्रमशिला एक्सप्रेस, जो सुबह निर्धारित समय से रवाना होती है, चार घंटे से अधिक की देरी से शाम 4:15 बजे भागलपुर से रवाना हुई। इस ट्रेन में सवार होने के लिए यात्री सुबह चार बजे से ही टिकट काउंटर पर लाइन में लगे रहे।

हालांकि, उन्हें यह कहकर जनरल टिकट नहीं दिए गए कि यह केवल तीन घंटे के लिए ही मान्य होगा और दोपहर 1 बजे के बाद ही टिकट मिलेगा, जिससे यात्रियों में निराशा और अफरातफरी का माहौल बन गया। यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की ओर से भी कई व्यवस्थाएं की गयी थीं। आरपीएफ कर्मियों ने सुनिश्चित किया कि किसी भी यात्री को धूप में खड़ा न रहना पड़े और उन्हें छाया में इंतजार कराया गया। इसके अतिरिक्त, प्लेटफार्म पर मौजूद वेंडरों को निर्देश दिया गया कि वे यात्रियों को पैकेट बंद चीजें अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर ही बेचें। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म नंबर 1 पर लगी वाटर वेंडिंग मशीन को भी बंद नहीं करने दिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि यात्रियों की समस्याओं को लेकर लगातार निरीक्षण किया जाता रहा है। सीटीआई फूल कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि मेगा ब्लॉक के बाद पूर्व से निर्धारित ट्रेनों के समय अनुसार ही ट्रेनों को भागलपुर से रवाना किया गया। विक्रमशिला एक्सप्रेस का रैक निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले ही प्लेटफार्म पर लगा दिया गया था, ताकि विलंब को कम किया जा सके। वहीं, भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस, जो दोपहर 2:05 बजे रवाना होने वाली थी, वह भी दो घंटे की देरी से शाम 4:25 बजे भागलपुर स्टेशन से खुली। रविवार को नीट परीक्षा समाप्त होने के कारण स्टेशन पर अभ्यर्थियों की भी भारी भीड़ देखी गई, जिससे पहले से ही परेशान यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गईं। समय समय पर ट्रेनों को लेकर अनाउंसमेंट की जा रही थी। लोगों को हुई परेशानी कहलगांव से विक्रमशिला एक्सप्रेस पकड़ने भागलपुर जंक्शन पहुंचे इशान ने बताया कि ट्रेनों के विलंब की वजह से स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ की वजह से परेशानी हुई। समस्तीपुर निवासी प्रभात रंजन ने बताया कि वह किसी कार्य से भागलपुर आये थे और जनसेवा एक्सप्रेस से वापस लौटने वाले थे। पर ट्रेन लेट होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। किऊल जाने के लिए मालदा से भागलपुर पहुंची गीता सिंह ने बताया कि मेगा ब्लॉक की वजह से रूट डायवर्ट था। जिसकी वजह से वह भागलपुर ही उतर गयी। फिर यहां से भी चलने वाली ट्रेनें या तो रद्द थीं या फिर विलंब से खोली गयीं। भागलपुर के रहने वाले सुमन कुमार राय ने बताया कि उन्हें जनसेवा एक्सप्रेस पकड़ना था। ट्रेन के लेट होने की वजह से वेटिंग रूम पहुंचे। पर वहां भी यात्रियों की भीड़ मिली। नवगछिया भ्रमरपुर के रहने वाले कुमार गौरव ने बताया कि दिल्ली जाने के लिए उन्होंने विक्रमशिला एक्सप्रेस में टिकट कटाया था। सुबह सूचना लिये बिना ही वह घर से निकल गये थे। अब मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। मुंगेर जिला के कटहरा से विक्रमशिला एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे सहेंद्र मंडल ने बताया कि वह मजदूर हैं और सामान्य बोगी से सफर करते हैं। दिल्ली जाने के लिए विक्रमशिला एक्सप्रेस पकड़ने सुबह 5 बजे ही पहुंचे और लाइन में लग गये। भीषण गर्मी और उसके बाद बारिश ने उनकी परेशानी बढ़ा दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।