mother killed and dead body burn daughter buried in vaishali district bihar मां की हत्या कर डेड बॉडी जला दी, बेटी को मार दफनाने का भी आरोप; बिहार में भयानक कांड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsmother killed and dead body burn daughter buried in vaishali district bihar

मां की हत्या कर डेड बॉडी जला दी, बेटी को मार दफनाने का भी आरोप; बिहार में भयानक कांड

पुलिस ने जमानिया चौर से कब्र खोदकर बच्ची के शव को निकाला गया। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के शव पर कहीं भी कोई जख्म का निशान नहीं पाया गया है। समाचार लिखे जाने तक थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि अभी मायके वालों द्वारा घटना के संबंध में आवेदन नहीं दिया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, महुआ, वैशालीMon, 5 May 2025 06:44 AM
share Share
Follow Us on
मां की हत्या कर डेड बॉडी जला दी, बेटी को मार दफनाने का भी आरोप; बिहार में भयानक कांड

बिहार में वैशाली जिले के महुआ में ससुराल वालों पर विवाहिता की हत्या कर शव जलाने और उसकी डेढ साल की बेटी अंशु कुमारी की हत्या कर उसके शव को दफनाने आरोप लगा है। मायके वालों का आरोप है कि 23 वर्षीया प्रीति की हत्याकर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसके शव को जला दिया गया। मायके वालों की शिकायत के बाद थाना अध्यक्ष राजेश शरण घटनास्थल पर स्वयं पहुंचकर विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि रविवार को पुलिस ने जमानिया चौर से कब्र खोदकर बच्ची के शव को निकाला गया। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के शव पर कहीं भी कोई जख्म का निशान नहीं पाया गया है। समाचार लिखे जाने तक थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि अभी मायके वालों द्वारा घटना के संबंध में आवेदन नहीं दिया गया है। मायके वालों ने विवाहिता को हत्या कर देने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में जमीन के लिए रिश्ते का खून, चचेरे भाई को लाठी-डंडे से पीट कर मार डाला
ये भी पढ़ें:बिहार के इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट, आगे कैसा रहेगा मौसम

4 वर्ष पूर्व हुई थी शादी : विवाहिता के मायके वालों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को ससुराल वालों द्वारा बगैर सूचना दिए ही जला दिया। यह घटना महुआ थाने के मारगी (भूटिया चक) गांव की है। बताया जा रहा है कि पातेपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रीति कुमारी की शादी 4 वर्ष पूर्व महुआ थाने के मारगी में मिथुन पासवान के साथ हुई थी।

ये भी पढ़ें:बिहार के SKMCH में डॉक्टरों ने महिला को बताया मृत, जांच में चलती मिली धड़कन
ये भी पढ़ें:पढ़ रहे मुजफ्फरपुर में, दाखिला महाराष्ट्र में; बिहार के स्कूलों में गजब खेल