two brothers dead in road accident just before a day of sister marriage बहन की शादी से एक दिन पहले सड़क हादसे में 2 चचेरे भाइयों समेत 3 की मौत, घर में पसरा मातम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newstwo brothers dead in road accident just before a day of sister marriage

बहन की शादी से एक दिन पहले सड़क हादसे में 2 चचेरे भाइयों समेत 3 की मौत, घर में पसरा मातम

तीनों युवक की पहचान चांदपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी महेश भगत के पुत्र सोनू कुमार, अवधेश भगत के पुत्र राजीव कुमार, लाल मोहन भगत के पुत्र रंजन कुमार के3 रूप में हुई। मौत की सूचना मिलते हैं परिजनों में कोहराम मच गया। हंसता-खेलता शादी का माहौल अचानक मातम में बदल गया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, नगर संवाददाता, हाजीपुर, वैशालीMon, 5 May 2025 07:07 AM
share Share
Follow Us on
बहन की शादी से एक दिन पहले सड़क हादसे में 2 चचेरे भाइयों समेत 3 की मौत, घर में पसरा मातम

बिहार के हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग के चांदपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर रसलपुर गांव के पास सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों समेत 3 की मौत हो गई। तीनों लोग बाइक पर सवार होकर भुइयां बाबा की पूजा से पहले न्योतन के लिए दही लाने जा रहे थे।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मृत युवक के बहन की शादी होनी थी।

रविवार को नूतन पूजा के लिए लड़की के दो भाई एक अन्य शख्स के साथ दही लाने गया था। इसी दौरान बाइक से दही लाने के लिए निकले तीन युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला। मौके पर ही तीनों युवक की मौत हो गई। घटना हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग चांदपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर रसलपुर गांव के पास की है।

ये भी पढ़ें:मां की हत्या कर डेड बॉडी जला दी, बेटी को मार दफनाने का भी आरोप; बिहार में कांड
ये भी पढ़ें:बिहार में जमीन के लिए रिश्ते का खून, चचेरे भाई को लाठी-डंडे से पीट कर मार डाला

तीनों युवक की पहचान चांदपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी महेश भगत के पुत्र सोनू कुमार, अवधेश भगत के पुत्र राजीव कुमार, लाल मोहन भगत के पुत्र रंजन कुमार के3 रूप में हुई। मौत की सूचना मिलते हैं परिजनों में कोहराम मच गया। हंसता-खेलता शादी का माहौल अचानक मातम में बदल गया। परिजन सहित पूरे ग्रामीण गम में डूब गए।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट, आगे कैसा रहेगा मौसम
ये भी पढ़ें:बिहार के SKMCH में डॉक्टरों ने महिला को बताया मृत, जांच में चलती मिली धड़कन