बिहार में फिर चलती ट्रेन से लड़की को फेंका, मोबाइल छीनने का विरोध करने पर बदमाशों ने दिया धक्का
इस वारदात में घायल युवती का नाम तनु कुमारी बताया जा रहा है। तनु कुमारी ने बताया कि रविवार की सुबह वह दवा लेने के लिए पीरो से ट्रेन से आरा आ रही थी। आरा स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई। उसी दौरान कुछ बदमाश उसका मोबाइल छीन कर भागने लगे।

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। एक बार फिर अपराधियों ने एक युवती को ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया। इस घटना में लड़की घायल हो गई है। इस बार आरा में अपराधियों ने बड़े कांड को अंजाम दिया है। भोजपुर जिले के आरा रेलवे जंक्शन के तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर रविवार की सुबह मोबाइल छिनतई का विरोध करने पर बदमाशों ने एक महिला को ट्रेन से धकेल दिया। उससे गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
जख्मी महिला सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी 25 वर्षीया तनु कुमारी है। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। तनु कुमारी ने बताया कि रविवार की सुबह वह दवा लेने के लिए पीरो से ट्रेन से आरा आ रही थी। आरा स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई। उसी दौरान कुछ बदमाश उसका मोबाइल छीन कर भागने लगे। उसने विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे ट्रेन से धकेल दिया।
भागलपुर जिले में भी हुआ कांड
इससे पहले हाल ही में अपराधियों ने भागलपुर में भी एक ऐसे ही कांड को अंजाम दिया था। कुछ अज्ञात लुटेरों ने कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से 21 साल की एक छात्रा को बाहर फेंक दिया था। दरअसल ट्रेन में डकैती के दौरान जब लड़की ने बदमाशों का विरोध किया था तब बदमाशों ने इस कांड को अंजाम दिया था। कामाख्या-गया एक्सप्रेस में हुए इस कांड में छात्रा काजल कुमारी की मौत हो गई।
काजल मूल रूप से खगड़िया जिले की रहने वाली थी। काजल बैंकिंग से जुड़ी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। काजल अपने परिजनों तथा भाई-बहनों के साथ कामाख्या से भागलपुर तक की यात्रा कर रही थी। भागलपुर स्टेशन पर उतरने से ठीक पहले ट्रेन में लूटपाट हुई थी।