बिहार में कामाख्या एक्सप्रेस में लूटपाट, छात्रा को चलती ट्रेन से फेंका; मौत के बाद पुलिस पर संगीन इल्जाम
- बताया जा रहा है कि लुटेरे लड़की का बैग लूटने का प्रयास कर रहे थे लेकिन जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने उसे चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया। इस घटना में छात्रा की मौत हो गई है मंगलवार की सुबह कामाख्या-गया एक्सप्रेस में यह वारदात हुई है।

बिहार में अपराधियों ने बड़े कांड को अंजाम दिया है। बिहार में अज्ञात लुटेरों ने कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से 21 साल की एक छात्र को बाहर फेंक दिया। बताया जा रहा है कि डकैती लड़की का बैग लूटने का प्रयास कर रहे थे लेकिन जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने उसे चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया। इस घटना में छात्रा की मौत हो गई है मंगलवार की सुबह कामाख्या-गया एक्सप्रेस में यह वारदात हुई है। घटना मालदा रेल डिवीजन के भागलपुर-जमालपुर रेल सेक्शन के पास हुई है। यहां आपको बता दें कि पिछले तीन महीनों में यह तीसरी ऐसी घटना है जिसमें ट्रेन में डकैतों ने यात्री को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया है।
छात्रा की पहचान काजल कुमारी के तौर पर हुई है। काजल मूल रूप से खगड़िया जिले की रहने वाली बताई जा रही है। काजल बैंकिंग से जुड़ी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। जानकारी के मुताबिक, काजल अपने परिजनों तथा छोटी बहन और भाई के साथ कामाख्या से भागलपुर तक की यात्रा कर रही थीं।
काजल के परिवार के सदस्यों के मुताबिक, काजल के बैग में आधार कार्ड, ATM, मोबाइल फोन और कैश था। घटना उस वक्त हुई जब काजल और उसके परिजन भागलपुर स्टेशन पर उतरने की तैयारी कर रहे थे। यहां उतरने के बाद उन्हें खगड़िया जाने के लिए दूसरी ट्रेन पकड़नी थी।
जब ट्रेन सबौर रेलवे स्टेशन पहुंची तब काजल गेट के नजदीक पहुंची। यह स्टेशन भागलपुर से करीब एक किलोमीटर है। इसी दौरान किसी अज्ञात लुटेरे ने उनका पर्स छीन लिया। जब काजल ने इसका विरोध किया तब दूसरे लुटेरे ने काजल को ट्रेन से बाहर धक्का दे दिया। बताया जा रहा है कि जब लुटेरे ने काजल को धक्का दिया तब ट्रेन धीमी गति से चल रही थी। काजल प्लेटफॉर्म पर गिरी थी।
पुलिस पर लगे संगीन इल्जाम
लुटरे सबौर स्टेशन के पास ट्रेन से कूद कर भाग गए। काजल के भाई जय कुमार ने कहा, 'हमने चेन खींची और प्लेटफॉर्म पर उतर गए। यहां दो कॉन्स्टेबल पहुंचे लेकिन इन दोनों ने काजल को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने में कोई मदद नहीं की ती। मेरी बहन जया कुमारी, पिता सुनील कुमार और मैंने किसी तरह एक ऑटो रिक्शे का इंतजाम किया और काजल को मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे।
अब रेल SP करेंगे जांच
जय ने कहा कि पुलिस की लापरवाही की वजह से उनकी बहन की मौत हो गई। उनका कहना था कि पुलिस एंबुलेंस का इंतजाम नहीं कर सकी। इस मामले में अब पुलिस अधिकारियों ने ऐक्शन लिया है। रेल एडीजी बच्चू सिंह मीणा ने रेल पुलिस अधीक्षक, जमालपुर को घटना स्थल पर जाने और पूरे मामले की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।