Farewell and Welcoming Ceremony at Tarbanna School Parents Demand Independence from PM Shri School Merger पीएमश्री विद्यालय में विलय से तरबन्ना मध्य विद्यालय का अस्तित्व संकट में , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsFarewell and Welcoming Ceremony at Tarbanna School Parents Demand Independence from PM Shri School Merger

पीएमश्री विद्यालय में विलय से तरबन्ना मध्य विद्यालय का अस्तित्व संकट में

फोटो नं. 13, साहेबपुरकमाल प्रखंड के तरबन्ना आदर्श मध्य विद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान छात्र-छात्राएं, मुख्य अतिथि, जनप्रतिनिधि व शिक्षक।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 22 April 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
पीएमश्री विद्यालय में विलय से तरबन्ना मध्य विद्यालय का अस्तित्व संकट में

साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड के तरबन्ना आदर्श मध्य विद्यालय में मंगलवार को दीक्षांत समारोह सह प्रवेशोत्सव का आयोजन किया। इसमें आठवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी। साथ ही, नवनामांकित बच्चों का स्वागत किया गया। इस दौरान एनसीएससी के राज्य समन्वयक चंद्रशेखर झा ने छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन सामाग्री प्रदान कर स्वागत किया। इस दौरान अभिभावकों ने सरकार व शिक्षा विभाग से आदर्श मध्य विद्यालय तरबन्ना को पीएमश्री विद्यालय के रूप में उच्च विद्यालय तरबन्ना में संविलय से मुक्त करने की मांग की। मुखिया शमां परवीन, पंसस शंभूशरण कर्मशील, विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष विभा देवी, विद्यालय निगरानी समिति के सदस्य इमामुद्दीन, सचिव रीना देवी, सरपंच प्रतिनिधि मो. मकबूल सहित ग्रामीणों ने अपने संबोधन में विद्यालय की बेहतरीन पठन-पाठन माहौल व सुव्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि आदर्श मध्य विद्यालय तरबन्ना क्षेत्र ही नहीं, जिले और राज्य में मध्य विद्यालयों के नजीर बन चुका है। यह विद्यालय दो बार राजकीय स्वच्छ विद्यालय का अवार्ड प्राप्त किया है। इतने बेहतरीन और सुव्यवस्थित मध्य विद्यालय को पीएमश्री विद्यालय में संविलय से विद्यालय का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। इसलिए पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मांग है कि उक्त विद्यालय को पीएमश्री विद्यालय से मुक्त किया जाए। लोगों ने उच्च विद्यालय तरबन्ना में आधारभूत संरचनाओं के घोर अभाव का हवाला देते हुए कहा शिक्षा विभाग से आदर्श मध्य विद्यालय तरबन्ना के अस्तित्व को कायम रखने की मांग की। मौके पर एचएम विभा रानी सहित शिक्षक व ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।