कश्मीर में हुए आतंकी हमले में रायपुर के व्यापारी को लगी गोली, राज्य के 11 अन्य लोग भी फंसे
- जम्मू-कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि पहलगाम में पर्यटकों पर कायर आतंकियों ने हमला किया है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में राजधानी रायपुर के एक व्यापारी को गोली लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि रायपुर के समता कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी दिनेश मिरानिया इस आतंकी हमले में गोली लगने से घायल हो गए हैं। घटना के बाद उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिनेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बताई है। इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही रायपुर स्थित उनके परिजनों और परिचितों में चिंता का माहौल है।
इस हमले के कारण छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के अन्य 11 लोग भी फंस गए हैं, जो कि गर्मियों में छुट्टियां मनाने वहां गए थे। उधर इस हमले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि पहलगाम में पर्यटकों पर कायर आतंकियों ने हमला किया है।
साय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायर आतंकियों ने हमला किया है। हमले में हताहत हुए पर्यटकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।’
आगे उन्होंने कहा, ‘घायलों में रायपुर के भी एक व्यक्ति हैं, ऐसा समाचार आया है। उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। निस्संदेह आतंकवादियों के नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे, सुरक्षाबल के जवान इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।’
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम के निकट मंगलवार को एक आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि हमला बैसरन मैदानी क्षेत्र में हुआ, जिसे मिनी स्विटजरलैंड भी कहा जाता है, यह स्थान पहलगाम के निकट स्थित एक सुंदर लेकिन गैर-मोटर वाहन योग्य स्थान है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है।' एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आठ घायलों को पहलगाम में एक अस्पताल ले जाया गया। बाद में कई गंभीर लोगों को श्रीनगर अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।