Monkey Terror Strikes Barachatti Region Hundreds Injured Amid Lack of Action बाराचट्टी में  बंदर  के कहर से लोग भयभीत, सैकड़ों लोगों को दबोच कर किया घायल, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMonkey Terror Strikes Barachatti Region Hundreds Injured Amid Lack of Action

बाराचट्टी में  बंदर  के कहर से लोग भयभीत, सैकड़ों लोगों को दबोच कर किया घायल

बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े से एक बंदर ने आतंक मचाया है। बंदर ने सैकड़ों लोगों को दबोचकर घायल किया है, जिससे लोग भयभीत हैं। स्थानीय लोग वन विभाग की निष्क्रियता की शिकायत कर रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 22 April 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
बाराचट्टी में  बंदर  के कहर से लोग भयभीत, सैकड़ों लोगों को दबोच कर किया घायल

बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र के कुछ इलाकों में पिछले एक पखवाड़े से एक बंदर ने आतंक मचा रखा है। सैकड़ो लोगों को बंदर ने दबोच कर घायल कर दिया। बंदर के आतंक के कारण लोग परेशान हैं और उनमें भय का माहौल बना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसका खामियाजा आम लोग उठा रहे हैं। वन विभाग स्पेशल टीम बुलाकर आतंक मचा रहे बंदर को अपनी गिरफ्त में ले।जानकारी के अनुसार अप्रैल महीने से एक बंदर प्रखंड क्षेत्र के शोभ बाजार, शर्माबाजार, गजरागढ़, बाराचट्टी बाजार में लगभग एक सौ से ज्यादा लोगों को दबोच कर घायल कर दिया है। बंदर अचानक किसी पर हमला करता है या एकाएक घर, दुकान में घुस जाता है और लोगों को नोच देता है। इस संबंध में बाराचट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर सबीहुल हक, हेल्थ मैनेजर राकेश रंजन ने बताया कि अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में दो दिन में चालीस लोग बंदर काटने के शिकार हुए थे। चालीस लोगों का टीका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिन में दिया गया। प्रत्येक दिन दो-चार लोग बंदर काटने का शिकार हो रहे हैं और अस्पताल में आकर टीका ले रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी शशि भूषण चौहान ने बताया कि बंदर को पकड़ने के लिए बनकर में लगे हुए हैं लेकिन हर बार वह निकल जा रहा है। बाराचट्टी में सैकड़ो लोगों को बंदर द्वारा काटने की बात पर उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय से क्युआरटी टीम को बुलाकर मिशन के तहत बंदर को पकड़ लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।