पुल और सड़क निर्माण के लिए हुई चर्चा
Hardoi News - हरदोई, कार्यालय संवाददाता।विवेकानंद सभागार में लोक निर्माण विभाग में मार्गों एवं पुलों के निर्माण हेतु कार्य योजना तैयार किए जाने के संबंध में बैठक हु

हरदोई। विवेकानंद सभागार में लोक निर्माण विभाग में मार्गों एवं पुलों के निर्माण हेतु कार्य योजना तैयार किए जाने के संबंध में बैठक हुई। इसमें विभिन्न सेतुओं व मार्गों के निर्माण व मरम्मत के संबंध में प्रस्ताव रखे गए। भाजपा सांसद मिश्रिख अशोक रावत ने कहा कि निर्माण संबंध में जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव प्राप्त करें। फिर उस पर आगे की कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि पूर्व में प्राप्त प्रस्ताव पर आगे की कार्रवाई करते हुए जनप्रतिनिधियों से नये प्रस्ताव प्राप्त किये जाएं। इस अवसर पर विधायक बालामऊ रामपाल वर्मा, विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, विधायक सांडी प्रभाष कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व सम्बंधित अधिकारी व अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।