ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर 10 लाख की संपत्ति चोरी
ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर 10 लाख की संपत्ति चोरी ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर 10 लाख की संपत्ति चोरीज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर 10 लाख की संपत्ति चोरी

चकाई । निज प्रतिनिधि चकाई एनएच मुख्य चौराहे के समीप बाजार रोड़ स्थित एक ज्वेलरी की दुकान को बीती रात अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर दुकान का शटर तोड़कर दुकान से नगदी, चांदी, सोना समेत करीब 10 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ले गए। घटना की जानकारी दुकान संचालक को सुबह तब लगी जब मकान मालिक द्वारा शटर टूटे रहने की जानकारी दी गयी। दुकान संचालक राजीव कुमार स्वर्णकार ने बताया कि रोज की तरह बुधवार की शाम भी दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। सुबह उधर से जा रहे लोगों की नजर दुकान के टूटे शटर पर पड़ी तो मकान मालिक को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मकान मालिक द्वारा दुकान का शटर टूटे रहने की जानकारी मिली। तब वह दुकान पहुंचा। दुकान पहुंचने पर दुकान का कॉलेपसेबुल गेट का ताला के साथ ही शटर टूटा हुआ था। काउंटर एवं शोकेस में रखा सोने-चांदी का जेवरात एवं नगदी गायब था। जबकि अन्य सामान बिखरा हुआ था। चोर दुकान में रहे लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। जिससे लॉकर में रखा जेवरात चोरी से बच गया। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जिसमें दो चोर चोरी करते देखे गए। चोर शटर तोड़कर दुकान में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान में रखा
लगभग चार किलो चांदी का जेवरात, 60 ग्राम सोने का जेवरात, 10 हजार नगद सहित कुछ ग्राहकों का गला रखे गए सोने और चांदी का जेवरात सहित दस लाख रुपए से अधिक की संपत्ति चुरा ले गए। दुकान के पीछे खुले जगह में कुछ जेवरात का खाली डब्बा फेंका हुआ मिला। घटना की सूचना पर चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई अखिलेश कुमार, भिखारी ठाकुर सदल बल मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी के साथ ही आसपास के सीसीटीवी को पुलिस खंगाला। दुकान की सुरक्षा के लिए शटर के आगे कॉलेपसेबुल ग्रिल गेट भी लगाया गया था। उसके बाद भी चोरी की इस घटना ने स्थानीय दुकानदारों को सकते में डाल दिया है। जबकि दुकान जहां अवस्थित है वह चकाई बाजार और थाना जाने का प्रमुख सड़क है। जिसपर रात में भी पुलिस गश्ती वाहन का आना-जाना लगा रहता है। इसके बाद भी चोरी की घटना से पुलिस गश्ती पर भी लोग सवाल उठा रहें हैं।
बोले पदाधिकारी
ज्वेलरी दुकान एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया है। जिसके आधार पर चोरों को चिन्हित कर उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
राकेश कुमार ,थानाध्यक्ष,चकाई थाना
जनप्रतिनिधियों को दिया गया सशक्तिकरण व विकास का मंत्र
फोटो- 17- बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि
बरहट। निज संवाददाता
प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित संवाद कक्ष में गुरुवार को पंचायती राज दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी पंचायतों से मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मौके पर सर्वप्रथम उन्होंने सभी को पंचायती राज दिवस की शुभकामनाएं दी। पश्चात अपने संबोधन में उन्होंने ग्राम स्तर पर लोकतंत्र को मजबूती देना, स्थानीय जरूरतों के अनुरूप योजना निर्माण‑क्रियान्वयन और आर्थिक सशक्तिकरण पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की मुख्य झलक पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स पर एक दिवसीय प्रशिक्षण रही। जिसे प्रखंड कार्यालय के कार्यपालक सहायक अनिमेष कुमार ने संचालित किया। प्रशिक्षण में प्रतिनिधियों को इंडेक्स के 17 सूचक स्वच्छता, पेयजल, पोषण, डिजिटल सेवा, हरित आवरण आदि पर डेटा संग्रह व ऑनलाइन फीडिंग की प्रक्रिया समझाई गई ताकि ग्राम पंचायत राज्य स्तरीय रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर दिया गया लाइव संबोधन सभी ने एलईडी स्क्रीन पर देखा। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में सशक्त पंचायत‑समृद्ध भारत का आहवान करते हुए पंचायतों से जल संरक्षण, प्राकृतिक खेती और डिजिटल भुगतान को जन‑आंदोलन बनाने का आग्रह किया। अंत में प्रखंड प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित प्रतिनिधियों को योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन एवं सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने का संकल्प दिलाया। मौके पर आपूर्ति पदाधिकारी निधि कुमारी, मुखिया जितनी देवी, सुनीता देवी, कपिल देव प्रसाद ,दामोदर पासवान, कार्यपालक सहायक दीपक कुमार के अलावा कई जनप्रतिनिधि व कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।