Historical Victory Celebration of Babu Veer Kunwar Singh Kshatriya Conference Success सम्मेलन की सफलता पर पूर्व सांसद ने विभिन्न संगठनों को दी बधाई, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsHistorical Victory Celebration of Babu Veer Kunwar Singh Kshatriya Conference Success

सम्मेलन की सफलता पर पूर्व सांसद ने विभिन्न संगठनों को दी बधाई

-फोटो : 46 : -फोटो : 46 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह सह विराट क्षत्रिय सम्मेलन की सफलता के लिए पूर्व सां

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 25 April 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
सम्मेलन की सफलता पर पूर्व सांसद ने विभिन्न संगठनों को दी बधाई

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह सह विराट क्षत्रिय सम्मेलन की सफलता के लिए पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, क्षत्रिय करणी सेना, श्रीराजपूत करणी सेना, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, राम राज परिषद, बाबू वीर कुंवर सिंह स्मारक संघ, फ्रेंड्स आफ आनंद के सभी प्रमुख साथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बधाई दी है। उन्होंने सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी क्षत्रिय संगठनों के प्रमुख सर्व महेन्द्र सिंह तंवर हरियाणा, पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ,शिवहर सांसद लवली आनंद, शेर सिंह राणा उत्तराखंड, राज शेखावत गुजरात, महिपाल सिंह मकराना , शीला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राजस्थान, विधायक चेतन आनंद, डॉ आयुषी तोमर, पंजाब से आए डिम्पल राणा, तमिलनाडु से राज सिंघम , मध्यप्रदेश से विजय सिंह सिकरवार सहित सभी आगत अतिथियों का सम्मेलन में शामिल होने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा यह सम्मेलन कई मायनों में ऐतिहासिक साबित हुआ,देश भर के क्षत्रिय संगठनों का महासंघ और महापुरुषों अपमान पर सख्त कानून बनाने की मांग को लेकर संसद के घेराव को लेकर सभी क्षत्रिय संगठनों की सहमति बनी, क्षत्रियों के साहसिक पृष्ठभूमि को देखते हुए सेना और पुलिस की नौकरी में आरक्षण की मांग प्रमुखता से उठाई गई। उसी तरह भू हदबंदी की तर्ज पर संपत्ति की हदबंदी की मांग भी मुखरता से उठी। सम्मेलन में केन्द्रीय स्तर पर ईडब्लूएस आरक्षण के नियमों में सरलीकरण की मांग की गई। स्थानीय स्तर पर जीरो माईल चौक का नाम जहां महाराणा प्रताप चौक रखने की मांग की गई। वहीं आर. एन. साव चौक का नाम बाबू वीर कुंवर सिंह चौक रखने की मांग उठाई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।