Labour Registration and Awareness Camp Held in Kalpi Uttar Pradesh नगर पालिका में श्रमिक पंजीयन एवं जागरूकता शिविर आयोजित, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsLabour Registration and Awareness Camp Held in Kalpi Uttar Pradesh

नगर पालिका में श्रमिक पंजीयन एवं जागरूकता शिविर आयोजित

Orai News - कालपी में श्रमिक पंजीकरण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। श्रम विभाग के अधिकारियों ने श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, जैसे मातृत्व सहायता, शिक्षा प्रोत्साहन, कौशल विकास और पेंशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईFri, 25 April 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on
नगर पालिका में श्रमिक पंजीयन एवं जागरूकता शिविर आयोजित

कालपी। संवाददाता नगर पालिका परिसर में श्रमिक पंजीकरण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में श्रमिकों के हितों में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारियां देकर जागरूक किया गया।

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश, श्रम विभाग जालौन और जन साहस संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर में श्रम विभाग के चंद्रपाल निरजन, आशीष पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए तमाम प्रकार की योजनाएं शासन के द्वारा चलाई जा रही है। जिसमें शिशु मातृत्व एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना शामिल है। उन्होंने बताया कि योजनाओं से पंजीकृत श्रमिकों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाता है। शिविर में सामाजिक संस्था जन साहस से जिला समन्वयक नन्दकुमार बौद्ध ने बताया कि जन साहस संस्था पिछले 20 वर्ष से देश के अलग-अलग राज्यों में मजदूरों के सशक्तिकरण और सुरक्षित पलायन को लेकर काम कर रही है। कैम्प में जन साहस संस्था से पंचम सिंह, श्रीकांत सिंह, आदिल खान, राहुल ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि जन साहस संस्था द्वारा संचालित मजदूर हेल्पलाइन नंबर 180012011211 तथा महिला हेल्पलाइन नंबर 180030002852 अगर किसी मजदूर की कोई समस्या है तो हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।