one strangled other stabbed him 30 times with spoon meerut ajay murdered in dehradun एक ने गला दबाया, दूसरे ने चम्मच से किए 30 वार; देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र में मेरठ के अजय की हत्या, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़one strangled other stabbed him 30 times with spoon meerut ajay murdered in dehradun

एक ने गला दबाया, दूसरे ने चम्मच से किए 30 वार; देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र में मेरठ के अजय की हत्या

देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मेरठ के व्यक्ति की गुरुवार को चम्मच से हमला कर हत्या कर दी गई। हत्याकांड को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती पंजाब निवासी दो युवकों ने अंजाम दिया। हत्याकांड की वजह युवकों का व्यक्ति से दो दिन पूर्व हुआ विवाद बताया जा रहा है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 25 April 2025 09:52 AM
share Share
Follow Us on
एक ने गला दबाया, दूसरे ने चम्मच से किए 30 वार; देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र में मेरठ के अजय की हत्या

देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मेरठ के व्यक्ति की गुरुवार को चम्मच से हमला कर हत्या कर दी गई। हत्याकांड को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती पंजाब निवासी दो युवकों ने अंजाम दिया। हत्याकांड की वजह युवकों का व्यक्ति से दो दिन पूर्व हुआ विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्याकांड के दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना थाना प्रेमनगर क्षेत्र के मांडूवाला स्थित कर्मा वेल्फेयर सोसायटी नशा मुक्ति केंद्र में हुई है। यहां भर्ती हापुड़ रोड, मेरठ निवासी अजय कुमार (52) की हत्या कर दी गई।

हत्या चम्मच से गले, सीने और पेट पर कई वार करके की गई। वारदात को केंद्र में ही भर्ती पंजाब निवासी नशे के आदी दो युवकों ने अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक दो दिन पूर्व अजय का केंद्र में भर्ती हरमनदीप सिंह उम्र 25 वर्ष और गुरदीप सिंह उम्र 27 निवासी बठिंडा पंजाब से कहासुनी हुई थी। गुरुवार को अजय अपने कमरे में सो रहा था। तभी आरोपी हरमनदीप सिंह और गुरदीप सिंह सोए हुए अजय के कमरे में पहुंचे। एक ने गला दबाया और दूसरे ने चम्मच से वार किए। इसमें अजय की जान चली गई। पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए।

नशा छुड़ाने भेजा, जिंदगी चली गई

शराब के कारण अजय का स्वास्थ्य भी खराब हो रहा था। परिजनों ने नशा छुड़ाकर अजय की जिदंगी लंबी और खुशहाल बनाने के लिए उन्हें यहां भर्ती कराया था। 16 दिन बाद उनकी हत्या की खबर परिजनों को मिली।

अजय की सांसें थमने तक किए 30 से ज्यादा वार

आरोपियों ने अजय की सांसें थमने तक चम्मच से 30 से अधिक वार किए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। प्रेमनगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी हरमनदीप और गुरदीप सिंह ब्राउन शुगर जैसे घातक नशे के आदी हैं। नशा मुक्ति केंद्र में हरमनदीप इस बार बीते 13 अप्रैल को भर्ती हुआ। इससे पहले वह एक बार दस महीने और दूसरी बार चार महीने इस नशा मुक्ति केंद्र भर्ती रहा चुका है। दूसरा आरोपी गुरुदीप बीते 31 मार्च को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हुआ। गुरुदीप इससे पहले 2021 में भी तीन महीने इस नशा मुक्ति केंद्र भर्ती रहा था। अजय को बीते आठ अप्रैल को परिजनों को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपियों का कहना है कि अजय ने उन्हें गालियां दी थी। इससे आक्रोशित होकर दोनों हत्याकांड को अंजाम दिया।

बेटे दरोगा और मैनेजर, पत्नी है शिक्षक

मृतक अजय कुमार मेरठ के अच्छे परिवार से थे। उनका बड़ा बेटा यूपी पुलिस में दरोगा के पद पर बरेली में तैनात हैं। छोटा बेटा मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी में मार्केटिंग मैनेजर है। पत्नी हापुड़ के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। अजय के शराब के नशे के आदी होने पर परिजनों ने उन्हें यहां भर्ती कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।