बीएसएस कॉलेज की छात्राओं ने निकाली आक्रोश रैली
धनबाद के बीएसएस महिला कॉलेज की छात्राओं ने पहलगाम में आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी। छात्राओं ने आक्रोश रैली निकाली और पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवादियों को फांसी दो जैसे स्लोगन लिखे। उन्होंने...

धनबाद। बीएसएस महिला कॉलेज की छात्राओं ने शुक्रवार को पहलगाम में आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व छात्राओं ने आक्रोश रैली निकाली। हाथों में तख्तियों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवादियों को फांसी दो जैसे स्लोगन लिखकर प्रदर्शन किया। मौके पर छात्राओं ने कहा कि धर्म पूछ कर लोगों की निर्मम हत्या की गई। यह कोई साधारण घटना नहीं है, बल्कि यह देश की आत्मा पर हमला है। कहा कि आतंकवाद व उनके संरक्षकों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हम छात्राएं सरकार से मांग करती हैं कि इस बार पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया जाए। रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन के बाद छात्राएं वापस कॉलेज पहुंचीं, जहां मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।