पौधरोपण के लिए गड्ढे खुदाई का निरीक्षण
पाकुड़िया के तलवा गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत निबंधित मजदूरों ने पौधरोपण के लिए गड्ढे खोदने का कार्य किया। बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने अन्य गांवों में भी वृक्षारोपण के लिए स्थल चयन और पानी की...

पाकुड़िया। बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत प्रखंड की लागड़ूम पंचायत के तलवा गांव में प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, एवं मुखिया की मौजूदगी में शुक्रवार को निबंधित मजदूरों द्वारा लाभुक सरोजिनी हेंब्रम की जमीन पर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधरोपण के लिए गड्ढे खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही शिवलाल टुडू के जमीन में गड्ढे निर्माण का भी निरीक्षण किया। इस बाबत बीडीओ ने बताया कि पंचायत के अन्य गांवों में भी खाली पड़े किसानों की जमीनों पर वृक्षारोपण हेतु स्थल का चयन कर वहां पानी की उपलब्धता आदि की जानकारी सुनिश्चित कर तथा लाभुकों को सभी प्रकार की जानकारी देकर गड्ढे की खुदाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, ताकि उनमें मिट्टी तैयार कर समय पर पौधे लगाए जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।