Outrage Among Traders Over Delayed Arrests in Kunda Jewelry Attack Case गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज व्यापारियों ने कोतवाली घेरा, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsOutrage Among Traders Over Delayed Arrests in Kunda Jewelry Attack Case

गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज व्यापारियों ने कोतवाली घेरा

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में सराफा व्यापारी नीरज केसरवानी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर घेराव किया और गिरफ्तारी की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 25 April 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज व्यापारियों ने कोतवाली घेरा

कुंडा, संवाददाता। सराफा कोराबारी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नही होने से व्यापारियों में आक्रोश है। आक्रोशित व्यापारी कोतवाली पहुंचे कर घेराव कर लिया तो कोतवाल ने व्यापारियों से आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का समय मांगा।

कोतवाली के तिलौरी मोड़ निवासी शिवलाल केसरवानी का 26 वर्षीय बेटा नीरज केसरवानी नगर पंचायत के काशी मार्केट में सराफा का कारोबार करता है। 22 अप्रैल को अपरान्ह नीरज अपनी दुकान पर बैठा था। तभी एक दिन पहले हुए विवाद की रंजिश को लेकर कुछ लोग लाठी डंडे, लोहे का सामान लेकर उसकी दुकान पर पहुंचे जान से मारने की नियत ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज किया लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। चार दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज व्यापारी शुक्रवार सुबह कोतवाली पहुंच गए और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। कोतवाल सत्येन्द्र राय ने नाराज व्यापारियों को शांत कराते हुए 48 घंटे के समय आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मांगा। नाराज लोग कोतवाल के भरोसे पर सन्तुष्ट होकर वापस लौटे। इस मौके पर नरेन्द्र केसरवानी, धीरज केसरवानी, सूरज केसरवानी, कौशल केसरवानी, राजू केसरवानी, बबलू केसरवानी, मुन्ना केसरवानी, आदर्श, बच्चा केसरवानी आदि लोग बड़ी तादाद में मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।