Adani Group this stock huge down price 60 rupees amid market crash ₹60 पर आ गया अडानी का यह शेयर, बाजार में हाहाकार के बीच शेयर बेच निकले निवेशक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Group this stock huge down price 60 rupees amid market crash

₹60 पर आ गया अडानी का यह शेयर, बाजार में हाहाकार के बीच शेयर बेच निकले निवेशक

Adani Group Stock: पहलगाम अटैक से शेयर बाजार निवेशकों में डर बैठ गया। इसके चलते भारी गिरावट देखी गई। शुक्रवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1200 अंक तक लुढ़क गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
₹60 पर आ गया अडानी का यह शेयर, बाजार में हाहाकार के बीच शेयर बेच निकले निवेशक

Adani Group Stock: पहलगाम अटैक से शेयर बाजार निवेशकों में डर बैठ गया। इसके चलते भारी गिरावट देखी गई। शुक्रवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1200 अंक तक लुढ़क गया था। विशेषज्ञों ने बताया कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव को लेकर चिंता ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया। इस बीच, अडानी समूह की एक कंपनी के शेयर में भी तगड़ी गिरावट देखी गई। यह शेयर - सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sanghi Industries Ltd) का है। सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में आज 4% से अधिक टूटकर 60.75 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे।

क्या है डिटेल

कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि आगामी 29 अप्रैल को एक बैठक होने वाली है। कंपनी ने शेयर बाजार को कहा, सेबी नियम के अनुसार, आपको सूचित किया जाता है कि 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी के ऑडिट किए गए वित्तीय परिणामों पर निवेशकों/एनालिस्ट्स का सम्मेलन मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025 को दोपहर 2.00 बजे से निर्धारित है।' बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 112.70 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 50.10 रुपये है। इसका मार्केट कैप 1,582.51 करोड़ रुपये है। सालभर में यह शेयर 35% तक टूट गया है।

ये भी पढ़ें:हर शेयर पर ₹135 डिविडेंड देने का ऐलान, कंपनी को हुआ ₹3911 करोड़ का प्रॉफिट

अडानी समूह की है कंपनी

बता दें कि अंबुजा सीमेंट्स के पास कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 58.08 पर्सेंट स्टेक है। इसने दिसंबर 2023 में कंपनी को टेकओवर किया था। बीते साल दिसंबर में अडानी समूह ने अपने सीमेंट परिचालन का एक यूनिट के तहत एकीकरण करने के लिए सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड और पेन्ना सुमेंट का अंबुजा सीमेंट में विलय करने की घोषणा की थी। सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में कुल घाटा 96.96 करोड़ रुपये रहा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।