Pahalgam attack terrorist sister says My one brother is in jail other brother is Mujahideen 'मेरा एक भाई जेल में है और दूसरा मुजाहिदीन', पहलगाम हमले के आतंकी की बहन ने क्या कहा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Pahalgam attack terrorist sister says My one brother is in jail other brother is Mujahideen

'मेरा एक भाई जेल में है और दूसरा मुजाहिदीन', पहलगाम हमले के आतंकी की बहन ने क्या कहा

आतंकवादी की बहन ने कहा, 'मैंने देखा कि एक व्यक्ति ने घर के ऊपर बम जैसी कोई चीज रखी। वह वर्दी पहने हुआ था। इसके कुछ देर बाद घर को ध्वस्त कर दिया गया। हम निर्दोष हैं। उन्होंने हमारा घर नष्ट कर दिया है।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
'मेरा एक भाई जेल में है और दूसरा मुजाहिदीन', पहलगाम हमले के आतंकी की बहन ने क्या कहा

पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के 2 आतंकियों के घर विस्फोट में नष्ट हो गए। अधिकारियों ने बताया कि ये घर गुरुवार रात को विस्फोट में नष्ट हुए। आतंकवादी की बहन ने इस ऐक्शन को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत की। उन्होंने कहा, 'मेरा एक भाई जेल में है और दूसरा भाई मुजाहिदीन है। मेरे पास दो बहनें भी हैं। कल जब मैं अपने ससुराल से यहां आई, तो मुझे अपने माता-पिता और भाई-बहन घर पर नहीं मिले। यह पता चला कि पुलिस उन्हें लेकर चली गई थी। जब मैं यहां थी तब सुरक्षा बल आए और मुझे पड़ोसी के घर जाने को कह दिया।'

ये भी पढ़ें:हर घर से निकलेगी आवाज... जामा मस्जिद की सीढ़ियों से पाकिस्तान को जवाब
ये भी पढ़ें:आतंकी बच्चों के पास थे और पति का सिर मेरी गोद में; पहलगाम हमले का खौफनाक मंजर

आतंकवादी की बहन ने कहा, 'मैंने देखा कि एक व्यक्ति ने घर के ऊपर बम जैसी कोई चीज रखी। वह वर्दी पहने हुआ था। इसके कुछ देर बाद घर को ध्वस्त कर दिया गया। हम निर्दोष हैं। उन्होंने हमारा घर नष्ट कर दिया है।' हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के मकानों में तलाशी ले रहे थे, तभी वहां पहले से रखे विस्फोटकों में विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि विस्फोटकों के कारण मकान नष्ट हो गए।

पहलगाम हमले के मुख्य आरोपियों में शामिल

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले का निवासी थोकर मंगलवार को पहलगाम में किए गए हमले के मुख्य आरोपियों में शामिल है, जबकि पुलवामा जिले के त्राल निवासी शेख के भी हमले की साजिश में शामिल होने का संदेह है। बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में भीषण आतंकी हमला हुआ। हथियारबंद आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए। इनमें दो विदेशी और दो स्थानीय शामिल थे। 20 से अधिक घायल हुए है। यह हमला 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत का सबसे घातक आतंकी हमला है।